ETV Bharat / state

तिमारपुर में युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी - छात्र पर गोली मारने का मामला

दिल्ली के गांधी विहार में एक छात्र पर गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोपी शराब के नशे में थे और जोर-जोर से शोर मचा रहे थे. उन्हें शांत रहने को कहा तो आरोपी ने गोली चला दी. इससे युवक घायल हो गया. उन्हें आईएसबीटी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

delhi news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके के गांधी विहार में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक को बदमाश ने गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस घटना की सूचना तिमारपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों के बयान के आधार पर मामले की जांच करते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीती रात करीब 00:50 बजे तिमारपुर थाना पुलिस को गांधी विहार ब्लॉक में गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि हरियाणा के भिवानी निवासी अवतार (25) गांधी विहार इलाके के एफ ब्लॉक में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, जिस पर विवेक नाम के शख्स ने गोली चला दी थी. घटना में अवतार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें : Wrestling Controversy : बबीता फोगाट कुश्ती संघ पर लगे आरोपों की जांच कर रही समिति में शामिल

इस मामले की जांच करते पुलिस को पता चला कि मुकुंदपुर निवासी विवेक उसका एक दोस्त शादी में आए थे. दोनों आपस में झगड़ रहे थे. इलाके में रहने वाले युवक अवतार और उसके दोस्त सागर ने मामले में हस्तक्षेप किया. विवेक के साथ आए एक अन्य शख्स सनी ने उनसे मारपीट की और अवतार को गोली मार दी. घायल अवतार के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी विवेक और सनी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और जोर-जोर से शोर मचा रहे थे. उन्हें शांत रहने के लिए अवतार उसके दोस्त सनी ने कहा, तो इतने में नशे में धुत आरोपी विवेक ने अवतार पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग को दी गर्भपात कराने की इजाजत

नई दिल्ली: दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके के गांधी विहार में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक को बदमाश ने गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस घटना की सूचना तिमारपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों के बयान के आधार पर मामले की जांच करते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीती रात करीब 00:50 बजे तिमारपुर थाना पुलिस को गांधी विहार ब्लॉक में गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि हरियाणा के भिवानी निवासी अवतार (25) गांधी विहार इलाके के एफ ब्लॉक में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, जिस पर विवेक नाम के शख्स ने गोली चला दी थी. घटना में अवतार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें : Wrestling Controversy : बबीता फोगाट कुश्ती संघ पर लगे आरोपों की जांच कर रही समिति में शामिल

इस मामले की जांच करते पुलिस को पता चला कि मुकुंदपुर निवासी विवेक उसका एक दोस्त शादी में आए थे. दोनों आपस में झगड़ रहे थे. इलाके में रहने वाले युवक अवतार और उसके दोस्त सागर ने मामले में हस्तक्षेप किया. विवेक के साथ आए एक अन्य शख्स सनी ने उनसे मारपीट की और अवतार को गोली मार दी. घायल अवतार के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी विवेक और सनी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और जोर-जोर से शोर मचा रहे थे. उन्हें शांत रहने के लिए अवतार उसके दोस्त सनी ने कहा, तो इतने में नशे में धुत आरोपी विवेक ने अवतार पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग को दी गर्भपात कराने की इजाजत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.