ETV Bharat / state

रोहिणी में बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से कर दी फायरिंग - delhi ncr news

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे फायरिंग करने का मामल सामने आया है. कुछ बदमाश कार की चोरी कर रहे थे तभी वहां कार का मालिक आ गया, जिसे देख पकड़े जाने के डर से वे हवा में फायरिंग करते हुए भाग गए. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

w
w
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भले ही पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और गश्त को बढ़ा रही है, लेकिन बेखौफ बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिला, जहां नॉर्थ रोहिणी थाना इलाके में बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से इलाके में फायरिंग कर दी. (Firing in rohini sector 7) वारदात के बाद आरोपी हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ रोहिणी पुलिस को सेक्टर-7 स्थित साईं बाबा मन्दिर इलाके में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे गोली चलने की शिकायत मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित ने बताया कि उसकी कार बाहर ही खड़ी थी और उसको शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी थी. जब वह बाहर आया, तो एक शख्स लाल रंग की आई टेन कार का शीशा तोडक़र अंदर बैठा था. जबकि उसका दूसरा साथी पास में ही बाइक पर बैठा था. जब उसने शख्स को पकडऩे की कोशिश की, तो आरोपी ने भागते हुए हवा में एक राउंड फायर किया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: नोएडा : न्यूज पोर्टल का संपादक गिरफ्तार, महिला से अश्लील हरकत व रंगदारी मांगने का आरोप

फिल्हाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही अब पुलिस आरोपियों की पहचान के लिये वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भले ही पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और गश्त को बढ़ा रही है, लेकिन बेखौफ बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिला, जहां नॉर्थ रोहिणी थाना इलाके में बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से इलाके में फायरिंग कर दी. (Firing in rohini sector 7) वारदात के बाद आरोपी हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ रोहिणी पुलिस को सेक्टर-7 स्थित साईं बाबा मन्दिर इलाके में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे गोली चलने की शिकायत मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित ने बताया कि उसकी कार बाहर ही खड़ी थी और उसको शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी थी. जब वह बाहर आया, तो एक शख्स लाल रंग की आई टेन कार का शीशा तोडक़र अंदर बैठा था. जबकि उसका दूसरा साथी पास में ही बाइक पर बैठा था. जब उसने शख्स को पकडऩे की कोशिश की, तो आरोपी ने भागते हुए हवा में एक राउंड फायर किया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: नोएडा : न्यूज पोर्टल का संपादक गिरफ्तार, महिला से अश्लील हरकत व रंगदारी मांगने का आरोप

फिल्हाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही अब पुलिस आरोपियों की पहचान के लिये वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.