नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस की सक्रियता के बाद भी अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में रविवार रात दो सगे भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमेंं एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान मॉडल टाउन पार्ट वन के रहने वाले आशीष(28) के तौर पर हुई है. घायल के बयान के आधार पर अशोक विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.
उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रविवार रात अशोक विहार थाना इलाके में रेलवे पटरी की ओर जा रहे दो भाइयों आशीष और विशाल पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में आशीष की मौत हो गई जबकि विशाल को कुछ चोटें आईं. घटना की सूचना अशोक विहार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 7 बदमाशों को पकड़ा
पुलिस को वारदात में घायल विशाल ने बताया कि वे मॉडल टाउन पार्ट वन इलाके में रहते हैं. मृतक सफदरजंग हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट पर जॉब करता था. रविवार देर रात दोनों भाई रेलवे पटरी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान तीन युवक आए और आशीष के साथ जबरदस्ती करने लगे. दोनो भाइयों ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें आशीष की मौत हो गई जबकि विशाल घायल हो गया. शिकायतकर्ता और चश्मदीद के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया और विशाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
घटना के चश्मदीद व शिकायतकर्ता विशाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने लाल बाग निवासी आरोपी अमित (22) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डिलीवरी बॉय का काम करता है और आशीष ने उसका फोन ले लिया था. जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. अमित को गिरफ्तार कर पुलिस वारदात में शामिल दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-Greater Noida: बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार