नई दिल्लीः उत्तर पश्चिम दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी और पीड़िता पहले से एक दूसरे को जानते थे. दुष्कर्म के बाद आरोपी घायल अवस्था में पीड़िता को अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में रहने वाले एक आरोपी ने वारदात को 2 दिन पहले अंजाम दिया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी की दो दिन बाद गिरफ्तारी
आरोपी ने बुधवार को नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन लड़की ने आने से इनकार कर दिया. आरोपी लड़की के घर गया और जबरन उठा लाया. उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और बाद में पीड़िता को एक अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गया. जिसकी सूचना अस्पताल ने पुलिस अधिकारियों को दी.
पीड़िता की हालत स्थिर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में अस्पताल से हमें जानकारी मिली और उसके निजी अंगों में जख्म है, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इलाज के दौरान पीड़िता के पेट के निचले हिस्से में करीब आधा दर्जन टांके लगाए गए हैं और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
अलग-अलग इलाके में एक जैसी घटना
महज कुछ ही दिनों में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का यह दूसरा मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके के लोग हैरान और परेशान हैं. ऐसी ही हैरान करने वाली घटना बाहरी दिल्ली के इलाके में भी सामने आई है. जहां पर आरोपी ने 12 साल की लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया और बाद में हमला कर लड़की को घायल अवस्था मे छोड़ कर भाग गया था.