नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कार्यरत एमसीडी कर्मी कई महीनों से वेतन ना मिलने के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीडी कर्मी प्रशासन से लगातार अपनी सैलरी की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के सुल्तानपूरी स्थित जलेबी चौक पर निगम कर्मचारियों और कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन ने एमसीडी, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को जमकर कोसा.
प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पूर्व विधायक जय किशन ने कहा कि निगमकर्मी राजनीति का शिकार हो रहे हैं. इन्हें जानबूझकर कर सैलरी नहीं दी जा रही है. बावजूद इसके ये लोग कोरोनाकाल से लेकर आज तक दिल्ली को साफ करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां, दिल्ली सरकार एमसीडी को पैसा नहीं दे रही है, वहीं एमसीडी में बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार कर रही है.
कर्मचारियों ने कूड़ा फेंकने की दी धमकी
प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर हो चुका है. अब हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. घरों में हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं और हम लगातार दोनों सरकारों से अपने मेहनताने के लिए भी भीख मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन सब कुछ जानकर कर भी न जाने क्यों अनजान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें सैलरी नहीं दी गई, तो हम आने वाले दिनों में दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा फेंक देंगे.
बहरहाल, पिछले कई दिनों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में निगमकर्मी और कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. अब निगम कर्मियों ने भी चेतावनी दे दी है कि अगर वेतन नहीं दिया, तो दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई पड़ेंगे और पूरी तरह हड़ताल हो जाएगी.