ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने सुल्तानपूरी इलाके में किया प्रदर्शन - एमसीडी कर्मचारी प्रदर्शन

पिछले कई महीनों से अपनी सैलरी न मिलने से नाराज दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने दिल्ली के सुल्तानपूरी इलाके में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन ने निगमकर्मियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

mcd workers protest at sultanpuri former mla jai kishan assured of help
सुल्तान पूरी निगम कर्मचारी प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:39 PM IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कार्यरत एमसीडी कर्मी कई महीनों से वेतन ना मिलने के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीडी कर्मी प्रशासन से लगातार अपनी सैलरी की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के सुल्तानपूरी स्थित जलेबी चौक पर निगम कर्मचारियों और कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन ने एमसीडी, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को जमकर कोसा.

निगम कर्मचारियों ने सुल्तान पूरी इलाके में किया प्रदर्शन

प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पूर्व विधायक जय किशन ने कहा कि निगमकर्मी राजनीति का शिकार हो रहे हैं. इन्हें जानबूझकर कर सैलरी नहीं दी जा रही है. बावजूद इसके ये लोग कोरोनाकाल से लेकर आज तक दिल्ली को साफ करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां, दिल्ली सरकार एमसीडी को पैसा नहीं दे रही है, वहीं एमसीडी में बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार कर रही है.

कर्मचारियों ने कूड़ा फेंकने की दी धमकी

प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर हो चुका है. अब हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. घरों में हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं और हम लगातार दोनों सरकारों से अपने मेहनताने के लिए भी भीख मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन सब कुछ जानकर कर भी न जाने क्यों अनजान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें सैलरी नहीं दी गई, तो हम आने वाले दिनों में दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा फेंक देंगे.

बहरहाल, पिछले कई दिनों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में निगमकर्मी और कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. अब निगम कर्मियों ने भी चेतावनी दे दी है कि अगर वेतन नहीं दिया, तो दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई पड़ेंगे और पूरी तरह हड़ताल हो जाएगी.

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कार्यरत एमसीडी कर्मी कई महीनों से वेतन ना मिलने के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीडी कर्मी प्रशासन से लगातार अपनी सैलरी की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के सुल्तानपूरी स्थित जलेबी चौक पर निगम कर्मचारियों और कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन ने एमसीडी, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को जमकर कोसा.

निगम कर्मचारियों ने सुल्तान पूरी इलाके में किया प्रदर्शन

प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पूर्व विधायक जय किशन ने कहा कि निगमकर्मी राजनीति का शिकार हो रहे हैं. इन्हें जानबूझकर कर सैलरी नहीं दी जा रही है. बावजूद इसके ये लोग कोरोनाकाल से लेकर आज तक दिल्ली को साफ करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां, दिल्ली सरकार एमसीडी को पैसा नहीं दे रही है, वहीं एमसीडी में बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार कर रही है.

कर्मचारियों ने कूड़ा फेंकने की दी धमकी

प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर हो चुका है. अब हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. घरों में हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं और हम लगातार दोनों सरकारों से अपने मेहनताने के लिए भी भीख मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन सब कुछ जानकर कर भी न जाने क्यों अनजान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें सैलरी नहीं दी गई, तो हम आने वाले दिनों में दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा फेंक देंगे.

बहरहाल, पिछले कई दिनों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में निगमकर्मी और कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. अब निगम कर्मियों ने भी चेतावनी दे दी है कि अगर वेतन नहीं दिया, तो दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई पड़ेंगे और पूरी तरह हड़ताल हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.