नई दिल्ली: नांगलोई की संडे मार्केट को कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब इस मार्केट की जगह पार्किंग में तब्दील हो गई है. जिसके कारण मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारी परेशान हैं.
गाड़ियों की पार्किंग से भरा रहता है प्लॉट
बता दें कि पूरे प्लॉट में हर जगह गाड़ियां ही नजर आती है. क्योंकि मार्केट बंद होने के बाद से ही वाहन चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की पार्किंग के लिए यहां कब्जा कर लिया. इस कारण संडे मार्केट की जगह दिन-रात गाड़ियों से भरा रहती है.
मार्केट नहीं खुलने से परेशान है व्यापारी
वहीं दूसरी तरफ अनलॉक फेज टू में पहुंचने के बाद भी मार्केट ना लगने से व्यापारियों की परेशानी बढ़ने लगी है. क्योंकि वह संडे मार्केट में अपनी दुकान लगाकर सामान बेचा करते थे और उसी से उनका गुजारा चलता था लेकिन अब यह मार्केट पूरी तरह बंद हो चुकी है.
संडे मार्केट से प्रतिबंध हटाने की हो रही है मांग
संडे मार्केट में दुकान लगाने वाले पुराने व्यापारी ने बताया कि जब से लॉकडाउन खुला है तब से व्यापारी मार्केट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद से कई बड़ी-बड़ी मार्केट खुल चुकी है. इसलिए अब नागलोई की संडे मार्केट से भी प्रतिबंध हटा देना चाहिए ताकि व्यापारियों को और परेशानी का सामना ना करना पड़े.