नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लूटपाट और झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. और ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस भी हर भरसक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने 2 ऐसे शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है.जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे.
दिया था लूट की घटना को अंजाम
बता दें कि आरोपियों ने बीते दिनों मंगोलपुरी कामधेनु स्कूल के पास के एक मॉल कर्मचारी से जबरन 10 हज़ार की लूट को अंजना दिया था. लेकिन जैसे ही ये लूट कर भाग रहे थे तो पीड़ित ने शोर मचा दिया और वहीं मौके पर पास में ही मंगोलपुरी पूरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल दिनेश, प्रवीण कुंडू व राहुल इलाके के पेट्रोलिंग कर रहे थे और पीड़ित का शोर सुनकर उन्होंने भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उनमें से एक को दबोच लिया. जिससे लुटे हुए 10 हज़ार रुपये बरामद हो गए. पकड़े गए झपटमार का नाम नितिन उर्फ चेला है.
साथी भी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि उसने इस वारदात से महज 2 दिन पहले ही मंगोलपुरी स्थित मार्बल मार्किट में भी बड़े ही शातिराना तरीके सड़क पर गाड़ी आपस मे टकराकर बहस बाज़ी करते हुए करीब 50 हज़ार रुपये गायब कर वहां से चंपत हो गए थे. और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने इसके एक और साथी जितेंद्र उर्फ कथूरा को धर दबोचा, जो 50 हज़ार वाली लूट में शामिल था.
1 दर्जन मामले सुलझाने का दावा
बरहाल पकड़े गए दोनो में से नितिन पर 34 केस दर्ज हैं और वो दिल्ली के पहाड़गंज थाने का घोषित अपराधी है. और दूसरा पकड़ा गए आरोपी जितेंद्र पर 17 केस चल रहे हैं और वो मंगोलपुरी थाने का BC (Bad Character) है. और इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करीब 1 दर्जन मामलों का सुलझाने का दावा किया है। वहीं इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए मंगोलपुरी थाना पुलिस लगातार जगह जगह दबिश दे रही है.