नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की गई, आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.
बच्ची भागकर आई घर
यह घटना राजधानी के पॉश इलाके मॉडल टाउन की है. जो कि उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर थाने के अंतर्गत आता है. घटना 4 जुलाई 2019 की है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही है. जहां अचानक स्कूटी पर सवार होकर एक शख्स आता है, जिसने हेलमेट लगा रखा है. फिर वो स्कूटी को घुमाकर बच्ची के नजदीक जाता है. इसके बाद वो बच्ची से कुछ सेंकेड बात करता है और आगे चल देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची भी उस युवक के पीछे दौड़कर कुछ आगे तक जाती है. बताया जा रहा है कि बच्ची के थोड़ी दूर जाने के बाद युवक उसे एक मकान में लेकर गया. जो नीचे खाली था. लेकिन जैसे ही बच्ची सीढ़ियों पर पहुंची तो युवक ने उसे छूने की कोशिश की तो बच्ची भागकर घर आ गई.
आरोपी पुलिस के पहुंच से बाहर
लोगों का आरोप है कि बच्ची को बहला फुसला कर आरोपी अपने पीछे ले गया. बच्ची के परिजनों ने बताया कि उसे चक्कर आने लगे थे, तो वो भाग कर वापस घर आ गई. इस दौरान स्कूटी सवार युवक वहां से फरार हो गया.
सीसीटीवी में स्कूटी सवार का पूरा चेहरा और स्कूटी की नंबर प्लेट का भी कुछ हिस्सा देखा जा सकता है. मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. आरोपी अभी पुलिस के पहुंच से बाहर है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि वह इस मुद्दे को लेकर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी से भी मिलेंगे. फिलहाल बच्ची काफी डरी हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यहां महिलाओं को बहला फुसला कर या सम्मोहित कर उनके गहने उतारने के कई मामले सामने आए हैं.