नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक शख्स की दरात से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारा निकला दोस्त, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया. दरअसल, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से एक 40 साल का शख्स 6 फरवरी से गायब था. गायब शख्स का नाम श्याम मोहन शुक्ला था.
शराब पीने के बाद हुए झगड़े को लेकर हत्या
7 फरवरी को श्याम मोहन की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसके पति लापता है और उनके पास फिरौती के लिए फोन आया है. उनके पति को किडनैप कर लिया गया है. किडनैपर ने बताया कि उसके पति ने उनसे 30 हजार रुपये लिए हैं, उनके रुपये अकाउंट में भेज दें, तो उसके पति को छोड़ देंगे और एक अकाउंट नंबर भी दिया.
12 फरवरी को हुआ खुलासा
पुलिस ने जब अकाउंट नंबर की जांच की, तो वह हैदरपुर के एक मनी एक्सचेंजर का नंबर मिला तो उसने बताया कि एक शख्स ने उनसे अकाउंट नंबर मांगा था और कहा था कि कुछ पैसे की जरूरत है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनमें व संदिग्ध दिखाई दिया. लोकल इनपुट और मुखबिर के द्वारा पुलिस ने उसका पता लगाया और जब उससे पूछताछ की गई, तो 12 फरवरी को जाकर यह मामला खुला. पकड़ा गया शख्स रणजीत महतो है.
ये भी पढ़ें:-IAS ऑफिसर ने आरकेपुरम थाने में दर्ज कराया चोरी का मामला
रणजीत महतो ने बताया कि उसने उसी दिन अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसने पैसे की मांग की थी. श्याम मोहन शुक्ला और रणजीत महतो मित्र थे , दोनों इकट्ठे शराब पीते थे और शराब को लेकर ही दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसमें रणजीत महतो ने श्याम मोहन शुक्ला की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या इसके साथ और कोई भी इसमें शामिल था और पूरा मामला की वजह क्या और भी हो सकती है.