नई दिल्लीः उत्तरी बाहरी जिले के नरेला इलाके के स्वतंत्र नगर में घरेलू कलह की वजह से मंगलवार देर रात पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर फांसी लगा ली. सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. मृतक पति-पत्नी की पहचान विनोद और कोमल के तौर पर हुई है और वे किराए के मकान पर रह रहे थे.
महिला के परिजनों ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह इनके घर पहुंचा तो खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था. उस पर धारदार हथियार जैसे पेचकस से कई वार किए गए थे. वहीं पति विनोद का शव फंदे से लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि पति घरेलू कलह से परेशान होकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. विनोद ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने दोनों बच्चों को कमरे से बाहर कर दिया था. पति-पत्नी की उम्र 30 से 35 साल के बीच है जबकि दोनों बच्चों की उम्र क्रमशः 15 और 11 साल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Murder Case: पिता बोले- बिटिया को बनना था वकील, हत्यारे को फांसी ही मिले
विनोद और कोमल की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी और वह इस मकान में करीब 15 दिन पहले ही रहने आए थे. पिछले कई सालों से दोनों के बीच घरेलू कलह को लेकर झगड़े हो रहा था. इसी बात को लेकर दोनों परेशान थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसके बाद पति ने यह कदम उठा लिया. पति-पत्नी किसी निजी कंपनी में काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.