ETV Bharat / state

नौकरानी ने साथियों के साथ मिलकर डाली डकैती, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार - नौकर को बंधक बनाकर हुई रोबरी

दिल्ली पुलिस ने शक्तिनगर इलाके के एक घर में नौकर को बंधक बनाकर चोरी करने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकारानी ने कबूल किया है कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को रचा था.

Etv BhaDrat
Etv BhaDrat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की रूप नगर थाना पुलिस ने शक्तिनगर इलाके के एक घर में नौकर को बंधक बनाकर हुई रोबरी की वारदात को सुलझाते हुए नौकरानी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने साठ लाख रुपए की ज्वेलरी, 11 महंगी घड़ियां, 73 हजार रुपये की नकदी, एक मोटरसाइकिल ओर 2 पिस्टल बरामद की है. वारदात में शामिल ट्रेड आरोपी पर मेरठ में अपराधिक मामला भी दर्ज है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 16 फरवरी को शक्ति नगर इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन अभिषेक ग्रोवर ने पुलिस को शिकायत दी. उनके घर में दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए, जिन्होंने घर की नौकरानी को बंधक बनाकर घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी व नकदी की चोरी की. पुलिस टीम मौके पर पहुंची पीड़ित परिवार का ब्यान लेकर डकैती का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में खंगाले. पुलिस टीम को कैमरे ओर कारोबारी से पता चला कि दो शख्स घर में दाखिल हुए हैं, जिन्होंने चेहरे पर हेलमेट लगाया हुआ था. वापसी के समय उन्होंने जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की टी-शर्ट पहनी हुई थी.

पीड़ित परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि वारदात के समय उनके घर में कोई भी घर का सदस्य मौजूद नहीं था. बुजुर्ग मां बाजार गई हुई थी, दोनों पति-पत्नी ऑफिस में थे. घटना की जानकारी नौकरानी ने उन्हें फोन कर दी, लेकिन उन्हें आरोपियों के साथ घर की नौकरानी की मिलीभगत होने पर शक है. जिसकी जानकारी के आधार पर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए नौकरानी मधु (23) से पूछताछ की. मधु ने बताया कि उसके साथ दो अन्य शख्स और थे जिन्होंने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नौकरानी मधु की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी आकिब (25) और अरशद (26) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही आरोपी मेरठ यूपी के रहने वाले हैं, जबकि नौकरानी मधु यूपी के गाजियाबाद इलाके की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें: एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल हुआ गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी मधु ने बताया कि उसे घर मे ज्वेलरी ओर केश होने की जानकारी थी. वह लंबे समय से घर में काम कर रही थी. मौका मिलते उसने अपने साथियों से साथ मिलकर उन्होंने घर से साठ लाख रुपये की ज्वेलरी, 11 महंगी घड़ियां और 73 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपियों से 2 पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका प्रयोग इन्होंने वारदात को अंजाम देने में किया था.

मधु, कारोबारी अभिषेक ग्रोवर के घर में काम करती है, जो अक्सर कारोबारी के घर पर ही रहकर उनके काम में मदद करती थी. जबकि, गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी आकिब और अरशद को घर में सामान होने की जानकारी मधु ने ही दी, जिसकी जानकारी पर दोनों ने घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने बताया कि वह लग्जरी लाइफ जीने का शौक रखते हैं, जिसके लिए आसानी से पैसा कमाना चाहते थे. जल्द अपनी इच्छाओं को पूर्ति के लिए उन्होंने नौकरानी मधु के साथ मिलकर घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..

इसे भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की रूप नगर थाना पुलिस ने शक्तिनगर इलाके के एक घर में नौकर को बंधक बनाकर हुई रोबरी की वारदात को सुलझाते हुए नौकरानी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने साठ लाख रुपए की ज्वेलरी, 11 महंगी घड़ियां, 73 हजार रुपये की नकदी, एक मोटरसाइकिल ओर 2 पिस्टल बरामद की है. वारदात में शामिल ट्रेड आरोपी पर मेरठ में अपराधिक मामला भी दर्ज है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 16 फरवरी को शक्ति नगर इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन अभिषेक ग्रोवर ने पुलिस को शिकायत दी. उनके घर में दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए, जिन्होंने घर की नौकरानी को बंधक बनाकर घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी व नकदी की चोरी की. पुलिस टीम मौके पर पहुंची पीड़ित परिवार का ब्यान लेकर डकैती का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में खंगाले. पुलिस टीम को कैमरे ओर कारोबारी से पता चला कि दो शख्स घर में दाखिल हुए हैं, जिन्होंने चेहरे पर हेलमेट लगाया हुआ था. वापसी के समय उन्होंने जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की टी-शर्ट पहनी हुई थी.

पीड़ित परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि वारदात के समय उनके घर में कोई भी घर का सदस्य मौजूद नहीं था. बुजुर्ग मां बाजार गई हुई थी, दोनों पति-पत्नी ऑफिस में थे. घटना की जानकारी नौकरानी ने उन्हें फोन कर दी, लेकिन उन्हें आरोपियों के साथ घर की नौकरानी की मिलीभगत होने पर शक है. जिसकी जानकारी के आधार पर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए नौकरानी मधु (23) से पूछताछ की. मधु ने बताया कि उसके साथ दो अन्य शख्स और थे जिन्होंने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नौकरानी मधु की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी आकिब (25) और अरशद (26) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही आरोपी मेरठ यूपी के रहने वाले हैं, जबकि नौकरानी मधु यूपी के गाजियाबाद इलाके की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें: एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल हुआ गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी मधु ने बताया कि उसे घर मे ज्वेलरी ओर केश होने की जानकारी थी. वह लंबे समय से घर में काम कर रही थी. मौका मिलते उसने अपने साथियों से साथ मिलकर उन्होंने घर से साठ लाख रुपये की ज्वेलरी, 11 महंगी घड़ियां और 73 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपियों से 2 पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका प्रयोग इन्होंने वारदात को अंजाम देने में किया था.

मधु, कारोबारी अभिषेक ग्रोवर के घर में काम करती है, जो अक्सर कारोबारी के घर पर ही रहकर उनके काम में मदद करती थी. जबकि, गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी आकिब और अरशद को घर में सामान होने की जानकारी मधु ने ही दी, जिसकी जानकारी पर दोनों ने घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने बताया कि वह लग्जरी लाइफ जीने का शौक रखते हैं, जिसके लिए आसानी से पैसा कमाना चाहते थे. जल्द अपनी इच्छाओं को पूर्ति के लिए उन्होंने नौकरानी मधु के साथ मिलकर घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..

इसे भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.