नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण कोई गरीब परिवार भूखा ना रह जाए, इसकी चिंता केंद्रीय सरकार भी कर रही है और देश की जनता के साथ समाज सेवी संगठन भी कर रहा है. देश-विदेश में अपने नाम का डंका बजा रहे एमडीएच मसाले के बादशाह महाशय धर्मपाल गुलाटी पद्धभूषण से सम्मानित को भी देश की जनता की चिंता है.
गरीब परिवारों को बांटा खाना
महाशय धर्मपाल ने बताया कि आज देश मे कोरोना वायरस नाम की खतरनाक बीमारी फैल रही है. वायरस एक दूसरे के छूने से फैल रहा है, इससे देश की जनता को बचना है. आज देश में सेवा करने का मौका मिला है, सभी को देशसेवा करनी चाहिए.
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वधान में आर्य समाज कीर्ति नगर के सहयोग से 400 गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया गया. पद्म भूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम होता है.