ETV Bharat / state

सेवा करने का मौका मिला है, सभी को देशसेवा करनी चाहिए: महाशय धर्मपाल गुलाटी - coronavirus update

महाशय धर्मपाल ने बताया कि आज देश में कोरोना वायरस नाम की खतरनाक बीमारी फैल रही है. वायरस एक दूसरे के छूने से फैल रहा है, इससे देश की जनता को बचना है. आज देश में सेवा करने का मौका मिला है, सभी को देशसेवा करनी चाहिए.

mahashay dharampal
महाशय धर्मपाल से बातचीत...
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण कोई गरीब परिवार भूखा ना रह जाए, इसकी चिंता केंद्रीय सरकार भी कर रही है और देश की जनता के साथ समाज सेवी संगठन भी कर रहा है. देश-विदेश में अपने नाम का डंका बजा रहे एमडीएच मसाले के बादशाह महाशय धर्मपाल गुलाटी पद्धभूषण से सम्मानित को भी देश की जनता की चिंता है.

महाशय धर्मपाल से बातचीत...

गरीब परिवारों को बांटा खाना

महाशय धर्मपाल ने बताया कि आज देश मे कोरोना वायरस नाम की खतरनाक बीमारी फैल रही है. वायरस एक दूसरे के छूने से फैल रहा है, इससे देश की जनता को बचना है. आज देश में सेवा करने का मौका मिला है, सभी को देशसेवा करनी चाहिए.

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वधान में आर्य समाज कीर्ति नगर के सहयोग से 400 गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया गया. पद्म भूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम होता है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण कोई गरीब परिवार भूखा ना रह जाए, इसकी चिंता केंद्रीय सरकार भी कर रही है और देश की जनता के साथ समाज सेवी संगठन भी कर रहा है. देश-विदेश में अपने नाम का डंका बजा रहे एमडीएच मसाले के बादशाह महाशय धर्मपाल गुलाटी पद्धभूषण से सम्मानित को भी देश की जनता की चिंता है.

महाशय धर्मपाल से बातचीत...

गरीब परिवारों को बांटा खाना

महाशय धर्मपाल ने बताया कि आज देश मे कोरोना वायरस नाम की खतरनाक बीमारी फैल रही है. वायरस एक दूसरे के छूने से फैल रहा है, इससे देश की जनता को बचना है. आज देश में सेवा करने का मौका मिला है, सभी को देशसेवा करनी चाहिए.

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वधान में आर्य समाज कीर्ति नगर के सहयोग से 400 गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया गया. पद्म भूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.