नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी में जो सड़क पहले नहर हुआ करती थी वो सड़क बनने के बाद भी नहर ही बनी हुई है, क्योंकि इलाके में बन रहे नाले का निर्माण लंबे वक्त से लटका हुआ है.
बता दें कि इस इलाके में भारतीय जनता पार्टी के अनिल झा 5 साल विधायक रहें, लेकिन उनके कार्यकाल में भी नाले का निर्माण नहीं हो पाया. उनके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज जीते और उनका पहला कार्यकाल भी समाप्त हो गया. उनके दौर में भी स्थानीय लोग सड़क और नाले के बनने का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी भी नेता या सरकार ने आज तक इस नाले को बनवाने की जहमत नहीं उठाई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का निर्माण नहीं होने की वजह से जलभराव की समस्या रहती है. लोगों का इल्जाम है कि विधायक ऋतुराज झा के पास कई बार शिकायत लेकर जा चुके हैं, ताकि सड़क और कॉलोनी में जो पानी भरता है उसकी निकासी हो सके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
बता दें कि गौरी शंकर एनक्लेव, शारदा एनक्लेव, त्रिपाठी एनक्लेव, लक्ष्मी विहार और भी बहुत सारी कॉलोनियां हैं, जो की इस नाले का बनने का इंतजार कर रही हैं. नाला बनता है तो पानी की समस्या का समाधान हो सकता है. विधायक ऋतुराज का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस नाले का कार्य पूरा हो जाएगा.