नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम जिले के जहांगीरपुरी इलाके में स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इलाके में बढ़ रही अपराध की घटनाओं, स्नैचिंग, लूटपाट, चोरी और नशे के कारोबार के खिलाफ लोगों में रोष है.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के थाना जहांगीरपुरी में पिछले कई महीनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. इसके चलते ही जहांगीरपुरी के स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. स्नैचिंग, लूटपाट, चोरी, बढ़ते नशे का कारोबार से लोग परेशान थे और पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में गुस्सा भी था. इसलिए रविवार को स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली और पुलिस थाने का घेराव किया.
ये भी पढ़ें- किराड़ी में लगे पोस्टर हो रहे वायरल, लिखा है- "मैं जल्द आ रहा हूं, अब आपको परेशान नहीं होने दूंगा"
प्रदर्शनकारी लोगों ने जहांगीरपुरी थाने के SHO को ज्ञापन भी सौंपा. स्थानीय लोगों ने एक महीने का समय देते हुए कहा कि अगर जहांगीरपुरी में अगर अपराध कम नहीं हुआ तो एक महीने बाद जहांगीरपुरी थाने के बाहर अनशन करेंगे.