नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में एक मकान में काम कर रहे मजदूर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक घर में अकेला कमाने वाला था. मृतक की मौत के बाद उसकी पत्नी और दो बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोग अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल इंद्र एन्कलेव इलाके के एक घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. जिसके चलते कई मजदूर वहां काम कर रहे थे. ऐसे में एक मजदूर मशीन से दूसरी मंजिल पर छत तोड़ने का काम कर रहा था. इस दौरान अचानक से छत का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया.
छत का एक बड़ा हिस्सा गिरने के साथ ही काम कर रहा मजदूर भी नीचे गिर गया. छत का बड़ा हिस्सा मजदूर के ऊपर जा गिरा. हादसे के बाद बड़ी मुश्किल से कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मिलकर मजूदर को बचाने के लिए छत के हिस्सा हटाया और मजदूर को बाहर निकाला. इसके बाद तुरंत आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद स्थित बैंक्वेट हॉल में वेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मालिक पर लगा हत्या का आरोप
मृतक की पहचान नीति विहार के रहने वाले संजय महतो के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीबन 35 साल बताई जा रही है. मृतक अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था. बताया जा रहा है कि संजय अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. अब संजय के जाने के बाद मानो परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.
संजय महतो की मौत के बाद उसके दो छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि अब हम किसके सहारे रहेंगे. मृतक के परिजन अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे है. परिजनों का कहना है कि अब इन दो बच्चों का पालन कैसे होगा.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में सुमो गाड़ी ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 7 बच्चे घायल