ETV Bharat / state

Delhi Crime: केएन काटजू पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

केएन काटजू मार्ग पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान हिमांशु और गौरव के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:31 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ लालू और गौरव के रूप में हुई है. दोनों ही रोहिणी सेक्टर 26 के निवासी बताए जा रहे हैं.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 जून को एक शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने थाना केएनके मार्ग पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना की सूचना दी. पीड़ित शख्स ने बताया कि जब वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशांत विहार एसीपी की देखरेख में केएनके मार्ग थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: बदमाशों को वारदात के बाद आइसक्रीम खाना पड़ा महंगा, Paytm ट्रांसक्शन से पुलिस ने दबोचा

टीम ने वारदात के आसपास लगे इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर टीम को हिमांशु और गौरव के बारे में एक सुराग मिला. दोनों संदिग्धों की पहचान की गई और गुप्त सूचना पर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. लगातार पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. आरोपियों की तलाशी लेने पर रुपये लूट की रकम का कुछ हिस्सा भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: 10 Miscreant Arrested: दिल्ली में लूट करने वाले बैरिया गिरोह के दस सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ लालू और गौरव के रूप में हुई है. दोनों ही रोहिणी सेक्टर 26 के निवासी बताए जा रहे हैं.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 जून को एक शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने थाना केएनके मार्ग पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना की सूचना दी. पीड़ित शख्स ने बताया कि जब वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशांत विहार एसीपी की देखरेख में केएनके मार्ग थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: बदमाशों को वारदात के बाद आइसक्रीम खाना पड़ा महंगा, Paytm ट्रांसक्शन से पुलिस ने दबोचा

टीम ने वारदात के आसपास लगे इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर टीम को हिमांशु और गौरव के बारे में एक सुराग मिला. दोनों संदिग्धों की पहचान की गई और गुप्त सूचना पर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. लगातार पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. आरोपियों की तलाशी लेने पर रुपये लूट की रकम का कुछ हिस्सा भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: 10 Miscreant Arrested: दिल्ली में लूट करने वाले बैरिया गिरोह के दस सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.