नई दिल्ली: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस ने केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर बार आरोप- प्रत्यारोप करके गलतियां करते हैं, फिर माफी मांगते हैं.
दिल्ली की राजनीति गरमाने लगी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब जाति और धर्म तक पहुंचता दिखाई दे रहा है.
SC कोटे से नामांकन
मामला उत्तर पश्चिम दिल्ली का है. आम आदमी पार्टी नेताओं ने हंसराज हंस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हंसराज हंस SC कोटे के नहीं है और इन्होंने 2014 में इस्लाम धर्म कबूल किया था. लेकिन इन्होंने चुनाव आयोग को दिए विवरण में SC कोटा बता कर टिकट हासिल किया है.
आरोप लगाकर मांगते हैं माफी
हंसराज हंस ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल जैसा झूठा कोई नहीं हो सकता.
केजरीवाल ने पहले पंजाब में नशा तस्कर कहकर मजीठिया पर आरोप लगाया, बाद में माफी मांगी. इसी तरह अरुण जेटली पर आरोप लगाया बाद में उनसे भी माफी मांगी. अब मुझ पर भी आरोप लगा रहे हैं.
मैं सफाई कर्मचारी आयोग का वाइस चेयरमैन हूं. भगवान वाल्मीकि तीर्थ ट्रस्ट का वाइस चैयरमैन हूं. केजरीवाल ने वाल्मीकि समाज के लोगों को इमोशनल करके वोट लिया था. उन्होंने केजरीवाल को वाल्मीकि समाज का दुश्मन बताया. उन्होंने केजरीवाल को नेस्तनाबूद होने का श्राप भी दिया.