ETV Bharat / state

कश्मीरी गेट: चोरी का मोबाइल फोन बेचने वाला बदमाश लगा पुलिस के हाथ - मोबाइल फोन बेचने वाला बदमाश दिल्ली

दिल्ली की कश्मीरी गेट पुलिस टीम ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल बेचने के चक्कर में लोगों के सामने बहाना बनाता था कि उसके परिवार के सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, पैसे की जरुरत है. पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया.

kashmiri gate police arrested thief who sold stolen mobile phone in delhi
चोरी का मोबाइल फोन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर आने वाले यात्रियों की ओर सस्ती दर पर मोबाइल बेचता था. मोबाइल बेचने के लिए बहाना बनाता था कि उसके परिवार के सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, उनके इलाज के लिए पैसे चाहिए. जिसकी वजह से उसे अपना मोबाइल फोन बेचना पड़ रहा है. पुलिस ने तुरंत ही ऐसे आरोपी की पकड़ के लिए टीम का गठन किया और जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से दो बाइक और एक चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.

चोरी का मोबाइल फोन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक बिछाकर आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर मिली जानकारी पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने फौरन ही आरोपी को पकड़ने के लिए कश्मीरी गेट थाने के सब इंस्पेक्टर सुदीप यादव, एएसआई बाल हुसैन, हेड कांस्टेबल श्रीपाल, कॉन्स्टेबल मनीष ओर कश्मीरी गेट थाने के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार की टीम का गठन एसीपी कोतवाली के नेतृत्व में किया गया. टीम ने ट्रैक बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

सिविल ड्रेस में फैले पुलिसकर्मी

पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मी खुद आईएसबीटी बस अड्डे पर सादे कपड़ों में सवारियों के रूप में आसपास फैल गए और मोबाइल चोर का इंतजार करने लगे. पुलिस टीम ने देखा कि एक शख्स कुछ यात्रियों से लगातार संपर्क कर रहा है, तो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बिहार जाने वाली बस का पता उस शख्स से पूछने लगे. तभी मोबाइल चोर उन्हें मोबाइल बेचने की बात बताने लगा और बताया कि उसके परिवार का एक सदस्य बीमार है, जिसके इलाज के लिए उसे पैसे की जरुरत है और अपना मोबाइल फोन बेचना पड़ रहा है. पुलिस टीम ने उस चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास एक मोबाइल फोन भी मिला जो कश्मीरी गेट बस अड्डे के आसपास से चुराया गया है. आरोपी की पहचान साबिर उर्फ तेली के रूप में हुई यह यूपी का रहने वाला है.

पहले 7 अलग-अलग मामलों में शामिल

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसने दो मोटरसाइकिल भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुराई है, साथ ही पहले यह अलग-अलग सात आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहा है, कुछ समय पहले यह जेल से छूट कर आया है. उसे 2018 में 3 साल के लिए अदालत ने चोरी के मामले में दोषी ठहराया था. फिलहाल, दोबारा से कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने आरोपी को जालसजी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर आने वाले यात्रियों की ओर सस्ती दर पर मोबाइल बेचता था. मोबाइल बेचने के लिए बहाना बनाता था कि उसके परिवार के सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, उनके इलाज के लिए पैसे चाहिए. जिसकी वजह से उसे अपना मोबाइल फोन बेचना पड़ रहा है. पुलिस ने तुरंत ही ऐसे आरोपी की पकड़ के लिए टीम का गठन किया और जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से दो बाइक और एक चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.

चोरी का मोबाइल फोन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक बिछाकर आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर मिली जानकारी पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने फौरन ही आरोपी को पकड़ने के लिए कश्मीरी गेट थाने के सब इंस्पेक्टर सुदीप यादव, एएसआई बाल हुसैन, हेड कांस्टेबल श्रीपाल, कॉन्स्टेबल मनीष ओर कश्मीरी गेट थाने के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार की टीम का गठन एसीपी कोतवाली के नेतृत्व में किया गया. टीम ने ट्रैक बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

सिविल ड्रेस में फैले पुलिसकर्मी

पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मी खुद आईएसबीटी बस अड्डे पर सादे कपड़ों में सवारियों के रूप में आसपास फैल गए और मोबाइल चोर का इंतजार करने लगे. पुलिस टीम ने देखा कि एक शख्स कुछ यात्रियों से लगातार संपर्क कर रहा है, तो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बिहार जाने वाली बस का पता उस शख्स से पूछने लगे. तभी मोबाइल चोर उन्हें मोबाइल बेचने की बात बताने लगा और बताया कि उसके परिवार का एक सदस्य बीमार है, जिसके इलाज के लिए उसे पैसे की जरुरत है और अपना मोबाइल फोन बेचना पड़ रहा है. पुलिस टीम ने उस चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास एक मोबाइल फोन भी मिला जो कश्मीरी गेट बस अड्डे के आसपास से चुराया गया है. आरोपी की पहचान साबिर उर्फ तेली के रूप में हुई यह यूपी का रहने वाला है.

पहले 7 अलग-अलग मामलों में शामिल

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसने दो मोटरसाइकिल भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुराई है, साथ ही पहले यह अलग-अलग सात आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहा है, कुछ समय पहले यह जेल से छूट कर आया है. उसे 2018 में 3 साल के लिए अदालत ने चोरी के मामले में दोषी ठहराया था. फिलहाल, दोबारा से कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने आरोपी को जालसजी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.