नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का कंझावला हिट एंड रन मामला लगातार सुर्खियों में है. दिल्ली सरकार की तरफ से शुक्रवार को अंजलि की मां को 10 रुपये का चेक प्रदान किया गया. परिवार को 2 चेक सौंपे गए हैं, एक 9 लाख रुपये का और दूसरा एक लाख का. इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से अंजलि के परिवार वालों को दस लाख और एक नौकरी का वादा किया गया था. जिसके बाद परिवार लगातार यह मांग कर रहा था कि अब तक उन्हें सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala case: सभी कार सवारों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश
सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलने के बाद अंजलि की मां ने दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अंजलि के भाई की पढ़ाई और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने पर भी दिल्ली सरकार से अनुरोध किया. इस दौरान अंजलि की मां ने केस में धारा 302 जोड़े जाने के निर्देश पर भी खुशी जाहिर करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की. उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अगर उस रात सड़क पर पुलिसकर्मी तैनात होते तो शायद अंजलि आज जिंदा होती.
क्या है मामलाः एक जनवरी की तड़के कंझावला इलाके से पुलिस को एक युवती की लाश नग्न अवस्था में मिली थी. पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर इसे सुल्तानपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. आरोप है कि स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बाद में दो और आरोपियों का नाम सामने आया. वहीं अंजलि की सहेली निधि का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है. बता दें, घटना के बाद पकड़े गए सात लोगों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. इसमें से एक को कोर्ट ने जमानत दे दी है.
इसे भी पढ़ें: LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश