नई दिल्ली: राजधानी में आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जलभराव और अन्य समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अब कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी ने एक आम जन समस्याओं को लेकर रविवार को एक जन आक्रोश रैली निकाली.
दरअसल, किराड़ी विधानसभा में आगामी निगम चुनाव के रणनीतियों के तहत एक जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. कांग्रेस ने किराड़ी में बदहाल स्थिति को लेकर दोनों सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
बहरहाल दिल्ली में आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पुरजोर तरीके से अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. हर कोई अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए एक बार फिर से मुद्दों की तालाश में जुट गया है. इसी कड़ी में किराड़ी में जन समस्याओं को लेकर आगामी रविवार को कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश रैली की तैयारी की जा रही है.