ETV Bharat / state

ऑटो में घूमने की जिद बच्चों पर पड़ी भारी, हादसे में 1 बच्ची की मौत - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में गाड़ी पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ऑटो में घूमने की जिद बच्चों पर पड़ी भारी
ऑटो में घूमने की जिद बच्चों पर पड़ी भारी
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले बच्चों को ऑटो में घूमने की जिद उनके लिए भारी पड़ गई. ऑटो चालक हर बार की तरह इस बार भी बच्चों को ऑटो में बैठाकर घुमा रहा था, तभी भलस्वा फ्लाईओवर के पास गाड़ी पलट गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले चार बच्चे नेहा, एहसान, जीशान और शमा प्रवीण सभी श्याम बिहारी के साथ रिंग रोड पर गाड़ी में घूमने की जिद कर ऑटो में सवार होकर निकले थे, तभी मुकरबा चौक के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, इस घटना में चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान डॉक्टर्स ने एक बच्ची नेहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन बच्चे खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक श्याम बिहारी सोनिया विहार इलाके का रहने वाला है.

ये भी पढ़े: Road Accident in Delhi: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह जहांगीरपुरी इलाके में अपने जानने वालों के घर अक्सर आते रहता था. जब भी वह वहां पहुंचते सभी बच्चे गाड़ी में घूमने के लिए जिद करते थे, जिसके बाद वह बच्चों को आसपास के इलाके में घूमाकर ले आता था, लेकिन इस बार वह मुकरबा चौक के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गया. गौरतलब है कि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर समझदार और जिम्मेदार बनें. इस दौरान वह उन्हें बुरी आदतों से बचाने की भरपूर कोशिश भी करते हैं. बावजूद इसके कई घरों में बच्चे जिद्दी बन जाते हैं, जिसका खामियाजा परिवारवालों को भुगतना पड़ता है.

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस ने 20000 के इनामी आरोपी को मेरठ से किया गिरफ्तार, महिला कॉन्स्टेबल की आत्महत्या मामले में था वांछित

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले बच्चों को ऑटो में घूमने की जिद उनके लिए भारी पड़ गई. ऑटो चालक हर बार की तरह इस बार भी बच्चों को ऑटो में बैठाकर घुमा रहा था, तभी भलस्वा फ्लाईओवर के पास गाड़ी पलट गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले चार बच्चे नेहा, एहसान, जीशान और शमा प्रवीण सभी श्याम बिहारी के साथ रिंग रोड पर गाड़ी में घूमने की जिद कर ऑटो में सवार होकर निकले थे, तभी मुकरबा चौक के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, इस घटना में चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान डॉक्टर्स ने एक बच्ची नेहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन बच्चे खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक श्याम बिहारी सोनिया विहार इलाके का रहने वाला है.

ये भी पढ़े: Road Accident in Delhi: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह जहांगीरपुरी इलाके में अपने जानने वालों के घर अक्सर आते रहता था. जब भी वह वहां पहुंचते सभी बच्चे गाड़ी में घूमने के लिए जिद करते थे, जिसके बाद वह बच्चों को आसपास के इलाके में घूमाकर ले आता था, लेकिन इस बार वह मुकरबा चौक के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गया. गौरतलब है कि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर समझदार और जिम्मेदार बनें. इस दौरान वह उन्हें बुरी आदतों से बचाने की भरपूर कोशिश भी करते हैं. बावजूद इसके कई घरों में बच्चे जिद्दी बन जाते हैं, जिसका खामियाजा परिवारवालों को भुगतना पड़ता है.

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस ने 20000 के इनामी आरोपी को मेरठ से किया गिरफ्तार, महिला कॉन्स्टेबल की आत्महत्या मामले में था वांछित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.