ETV Bharat / state

Delhi: वेतन की मांग को लेकर सैकड़ों सिविल डिफेंस मार्शलों ने उपराज्यपाल आवास के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- गुजारा हुआ मुश्किल - उपराज्यपाल वीके सक्सेना

Civil defense marshals protested outside Delhi LG residence: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में सिविल डिफेंस मार्शल जुटे और बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से अब मुश्किल से गुजारा हो पा रहा है.

Hundreds of civil defense marshals protested
Hundreds of civil defense marshals protested
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 5:18 PM IST

एलजी आवास के बाहर सिविल डिफेंस मार्शलों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के सामने करीब छह सौ से अधिक संख्या में सिविल डिफेंस मार्शल अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. प्रदर्शन में महिला मार्शल भी शामिल हुईं. सिविल डिफेंस मार्शलों ने कहा कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनका वेतन नहीं दिया गया, तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रदर्शन करने आए मार्शलों ने कहा कि बीते पांच महीने में वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मत्रियों के तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वे नाकाम हुए हैं. अब वे उपराज्यपाल वीके सक्सेना तक अपनी मांगें पहुंचाना चाहते हैं. इन्हीं में से एक प्रदर्शनकारी मार्शल ने कहा कि दिल्ली में करीब 16 हजार सिविल डिफेंस मार्शल हैं, जो बिना वेतन के काम कर रहे है. दिल्ली सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. आगामी चुनाव में जब इनके नेता वोट मांगने आएंगे, तब इनका जवाब देंगे.

वहीं एक अन्य मार्शल ने कहा कि एक ओर दिल्ली की जनता को मुफ्त में बिजली और पानी की सुविधा देने के साथ महिलाओं के लिए बसों में यात्रा मुफ्त कर दी गई है. लेकिन सिविल डिफेंस मार्शल किन हालातों में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, इसका सरकार को अंदाजा नहीं है. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व उपराज्यपाल तक से गुहार लगाने के बाद भी किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि घर खर्च से लेकर बच्चों की स्कूल फीस भरना सब मुश्किल से हो रहा है. दिल्ली सरकार उन वादों को याद करे जो उन्होंने हमसे किए थे.

यह भी पढ़ें-Case of Vacating Govt Bungalow: पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे राघव चड्ढा

यह भी पढ़ें-AAP Legal Cell Protest: भारत के मुख्य न्यायाधीश को आज ज्ञापन सौंपेंगे ‘आप’ का लीगल सेल

एलजी आवास के बाहर सिविल डिफेंस मार्शलों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के सामने करीब छह सौ से अधिक संख्या में सिविल डिफेंस मार्शल अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. प्रदर्शन में महिला मार्शल भी शामिल हुईं. सिविल डिफेंस मार्शलों ने कहा कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनका वेतन नहीं दिया गया, तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रदर्शन करने आए मार्शलों ने कहा कि बीते पांच महीने में वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मत्रियों के तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वे नाकाम हुए हैं. अब वे उपराज्यपाल वीके सक्सेना तक अपनी मांगें पहुंचाना चाहते हैं. इन्हीं में से एक प्रदर्शनकारी मार्शल ने कहा कि दिल्ली में करीब 16 हजार सिविल डिफेंस मार्शल हैं, जो बिना वेतन के काम कर रहे है. दिल्ली सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. आगामी चुनाव में जब इनके नेता वोट मांगने आएंगे, तब इनका जवाब देंगे.

वहीं एक अन्य मार्शल ने कहा कि एक ओर दिल्ली की जनता को मुफ्त में बिजली और पानी की सुविधा देने के साथ महिलाओं के लिए बसों में यात्रा मुफ्त कर दी गई है. लेकिन सिविल डिफेंस मार्शल किन हालातों में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, इसका सरकार को अंदाजा नहीं है. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व उपराज्यपाल तक से गुहार लगाने के बाद भी किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि घर खर्च से लेकर बच्चों की स्कूल फीस भरना सब मुश्किल से हो रहा है. दिल्ली सरकार उन वादों को याद करे जो उन्होंने हमसे किए थे.

यह भी पढ़ें-Case of Vacating Govt Bungalow: पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे राघव चड्ढा

यह भी पढ़ें-AAP Legal Cell Protest: भारत के मुख्य न्यायाधीश को आज ज्ञापन सौंपेंगे ‘आप’ का लीगल सेल

Last Updated : Oct 10, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.