नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के सामने करीब छह सौ से अधिक संख्या में सिविल डिफेंस मार्शल अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. प्रदर्शन में महिला मार्शल भी शामिल हुईं. सिविल डिफेंस मार्शलों ने कहा कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनका वेतन नहीं दिया गया, तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रदर्शन करने आए मार्शलों ने कहा कि बीते पांच महीने में वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मत्रियों के तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वे नाकाम हुए हैं. अब वे उपराज्यपाल वीके सक्सेना तक अपनी मांगें पहुंचाना चाहते हैं. इन्हीं में से एक प्रदर्शनकारी मार्शल ने कहा कि दिल्ली में करीब 16 हजार सिविल डिफेंस मार्शल हैं, जो बिना वेतन के काम कर रहे है. दिल्ली सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. आगामी चुनाव में जब इनके नेता वोट मांगने आएंगे, तब इनका जवाब देंगे.
वहीं एक अन्य मार्शल ने कहा कि एक ओर दिल्ली की जनता को मुफ्त में बिजली और पानी की सुविधा देने के साथ महिलाओं के लिए बसों में यात्रा मुफ्त कर दी गई है. लेकिन सिविल डिफेंस मार्शल किन हालातों में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, इसका सरकार को अंदाजा नहीं है. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व उपराज्यपाल तक से गुहार लगाने के बाद भी किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि घर खर्च से लेकर बच्चों की स्कूल फीस भरना सब मुश्किल से हो रहा है. दिल्ली सरकार उन वादों को याद करे जो उन्होंने हमसे किए थे.
यह भी पढ़ें-Case of Vacating Govt Bungalow: पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे राघव चड्ढा
यह भी पढ़ें-AAP Legal Cell Protest: भारत के मुख्य न्यायाधीश को आज ज्ञापन सौंपेंगे ‘आप’ का लीगल सेल