नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शक्तिनगर नंबर वन स्कूल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बेटियों के आदर सम्मान कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया छात्र छात्राओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने दिलाई छात्र-छात्राओं को शपथ
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और लोगों की मानसिक प्रवृत्ति खराब हो गई है. इस चीज को लेकर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपने घरों में माता-पिता भाई बहनों से बातचीत करें. बेटियों का आदर सम्मान करें तभी लोगों की सोच बदलेगी.
'लोगों से बात करके ही बदलेगी सोच'
साथ ही कार्यक्रम में एक छात्रा ने संवाद करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से खासकर टीनएजर्स से इन मुद्दों को लेकर बात करनी चाहिए, तभी लोगों की सोच बदलेगी. जो लोग पहले से ही बड़े पदों पर हैं और अपनी उम्र का बढ़ा हिस्सा पार कर चुके हैं, उन्हें समझाने में कुछ फायदा नहीं है. खासकर छोटे बच्चों को बेटियों का आदर सम्मान करना सिखाया जाना चाहिए तभी समाज का भला होगा.
लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ कार्यक्रम
यह कार्यक्रम छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए था. दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम का आनंद बच्चों ने उठाया और सीख ली कि किस तरह से बेटियों का आदर करना चाहिए.