ETV Bharat / state

शादियों में कोरोना से सावधानी के लिए लगे होर्डिंग-बैनर, नियमों का हो रहा पालन - दिल्ली में कोरोना के बीच शादी

दिल्ली में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है. शादियों में जिला प्रशासन जगह-जगह औचक निरीक्षण कर रहा है. पालम महावीर एनक्लेव में बैंकट हाल मालिक डीजे फ्लोर पर आकर कोविड-19 नियम की सूचना दे रहे हैं. वहीं डाबड़ी समुदाय भवन में शादी टेन्ट पंडाल में स्वागत की जगह पर पोस्टर बैनर होर्डिंग की मदद से हर मेहमान को सावधान किया जा रहा है.

Hoarding-banner
शादियों में कोरोना से सावधानी के लिए लगे होर्डिंग-बैनर
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है. डाबड़ी समुदाय भवन में उत्तरांचल टेंट हाउस और पालम महावीर एनक्लेव में दा रॉयल ड्रम्स बैंकट हाल के मालिक अश्वनी ऐलावादी शादी की हर बुकिंग में खुद ही मेहमानों को डीजे के फ्लोर पर आकर माइक द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन करने का निर्देश देते रहते हैं.

शादियों में कोरोना से सावधानी के लिए लगे होर्डिंग-बैनर

चन्द्र प्रकाश और ऐलावादी ने ईटीवी भारत को बताया कि बैंकट हॉल को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाता है. मेहमानों के लिए सेनेटाइजेशन टनल भी लगाया गया है. डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है. एलसीडी टीवी पर कोविड-19 नियमों की सूचना दी जाती है. जिला प्रशासन की सख्ती का असर हो रहा है. 50 से भी कम मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं. कोरोना वायरस का डर लोगो में है. कोविड-19 नियमों की जागरूकता लोगो में दिख रही है.

30 मेहमानों के साथ हो रही शादी

महावीर एनक्लेव बैंकट हॉल में वैशाली की बहन की शादी है. दुल्हन की बहन वैशाली ने ईटीवी भारत को बताया कि बहन की शादी की खुशियां बहुत थी दिल्ली सरकार ने पहले 100 ज्यादा से मेहमान को अनुमति दी थी, दिल्ली में अचानक कोरोना वायरस बढ़ने के चलते 50 मेहमान ही दावत में शामिल हो सकते है. उन 50 में से भी 30 से 35 मेहमान बहन की शादी में शामिल हो रहे हैं.

दूसरी ओर आदित्य दूल्हा, दुल्हन सपना दोनों कोविड-19 नियमों को अपनाते हुए सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने दिल्ली की जनता से अपील भी की है कि अगर जीवन रहेगा तो खुशियां मना सकते हैं. कोरोना वायरस को हल्के में लेने की भूल ना करें जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का पालन करने से ही खुशहाली है.

नई दिल्ली: दिल्ली में शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है. डाबड़ी समुदाय भवन में उत्तरांचल टेंट हाउस और पालम महावीर एनक्लेव में दा रॉयल ड्रम्स बैंकट हाल के मालिक अश्वनी ऐलावादी शादी की हर बुकिंग में खुद ही मेहमानों को डीजे के फ्लोर पर आकर माइक द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन करने का निर्देश देते रहते हैं.

शादियों में कोरोना से सावधानी के लिए लगे होर्डिंग-बैनर

चन्द्र प्रकाश और ऐलावादी ने ईटीवी भारत को बताया कि बैंकट हॉल को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाता है. मेहमानों के लिए सेनेटाइजेशन टनल भी लगाया गया है. डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है. एलसीडी टीवी पर कोविड-19 नियमों की सूचना दी जाती है. जिला प्रशासन की सख्ती का असर हो रहा है. 50 से भी कम मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं. कोरोना वायरस का डर लोगो में है. कोविड-19 नियमों की जागरूकता लोगो में दिख रही है.

30 मेहमानों के साथ हो रही शादी

महावीर एनक्लेव बैंकट हॉल में वैशाली की बहन की शादी है. दुल्हन की बहन वैशाली ने ईटीवी भारत को बताया कि बहन की शादी की खुशियां बहुत थी दिल्ली सरकार ने पहले 100 ज्यादा से मेहमान को अनुमति दी थी, दिल्ली में अचानक कोरोना वायरस बढ़ने के चलते 50 मेहमान ही दावत में शामिल हो सकते है. उन 50 में से भी 30 से 35 मेहमान बहन की शादी में शामिल हो रहे हैं.

दूसरी ओर आदित्य दूल्हा, दुल्हन सपना दोनों कोविड-19 नियमों को अपनाते हुए सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने दिल्ली की जनता से अपील भी की है कि अगर जीवन रहेगा तो खुशियां मना सकते हैं. कोरोना वायरस को हल्के में लेने की भूल ना करें जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का पालन करने से ही खुशहाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.