नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में पिछले कई सालों से हाई मास्क लाइट बंद पड़ी है. RWA ने जब विभागों को हाई मास्ट लाइट खराब होने पर पत्र लिखे तो चौंकाने वाली बात सामने आई. सभी विभागों ने इसे अपनी लाइट होने से मना कर दिया.
हाई मास्ट लाइट सालों से बंद
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले करीब 4 साल से यह लाखों रुपये की लागत से तैयार की गई हाई मास्ट लाइट बंद पड़ी है. 5 साल पहले इस हाई मास्ट लाइट को लाखों रुपये की लागत से तैयार किया गया था. उसके एक साल बाद यह लाइट खराब हो गई. इसके बाद से ठीक ही नहीं किया गया. अब यहां की आरडब्ल्यूए टाटा पावर को पत्र लिख रही है, डीडीए को पत्र लिखे गए, निगम पार्षद को पत्र लिखे गए, विधायक को पत्र लिखे गए, लेकिन सभी ने इस लाइट की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें : उस्मानपुरः पकड़ा गया सट्टा माफिया 'बबलू पंडित', देशी पिस्टल बरामद
होती हैं चेन स्नैचिंग जैसी घटनाएं
लोगों का कहना है कि रात के वक्त यहां अंधेरा होता है और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाएं भी यहां होती रहती हैं. यदि यह हाई मास्ट लाइट जले तो यहां लोगों को काफी सुविधा हो जाती. साथ ही लाखों रुपये जो सरकार ने खर्च किए थे, वे यूजलेस नजर आ रहे हैं. जरूरत है इस लाइट की मरम्मत कर इसे ठीक करने की, लेकिन इसकी जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली.