ETV Bharat / state

आजादपुर रोड पर रहता रोज लंबा जाम, मिनटों का रास्ता होता है घंटों में तय

दिल्ली के मुकरबा चौक से आजादपुर सब्जी मंडी रोड़ पर अक्सर लंबा जाम देखने को मिलता है. आज के दिन यानी सोमवार को ये जाम और बढ़ता हुआ नजर आया. लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे. यहां तक की कई लोगों का कहना है कि 2 मिनट का रास्ता उन्हें आधे घंटे में पूरा करना पड़ रहा हैं.

heavy traffic seen at mukarba chauk to  daily in delhi
आजादपुर रोड पर रहता रोज लंबा जाम
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: मुकरबा चौक से आजादपुर सब्जी मंडी रोड़ पर लंबा जाम लगता है. दोपहर के समय भी आदर्श नगर पंचवटी अस्पताल के सामने की सड़क पर काफी जाम लगा हुआ था. बिना वजह लगे इस जाम में लोग कई घंटों तक फंसे रहे. यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने बताया कि जो रास्ता उनका सिर्फ 2 मिनट में तय हो जाना चाहिए था, वहां उन्हें आधे घंटे का समय लग रहा हैं.

आजादपुर रोड पर रहता रोज लंबा जाम

भारी ट्रैफिक की वजह से लगता है जाम

आजादपुर से कुछ ही मीटर की दूरी पर आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास भी यही हाल है. हर रोज यहां पर भी काफी जाम लगा रहता है. आजादपुर रोड पर ज्यादातर भारी ट्रैफिक रहता है, लेकिन आज सोमवार का दिन था. सभी ऑफिस और दुकानें इस एरिया की खुली हुई थी. इसलिए दोपहर को काफी जाम लग गया. लोग यहां घंटों तक जाम से जूझते रहे.

वाहनों के धुएं से होता है प्रदूषण

हर रोज सैकड़ों गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से यहां पॉल्यूशन भी बढ़ता जा रहा है. जरूरत है यहां सरकार विकल्प तलाश कर इस जाम से लोगों को मुक्ति दिलाए.

नई दिल्ली: मुकरबा चौक से आजादपुर सब्जी मंडी रोड़ पर लंबा जाम लगता है. दोपहर के समय भी आदर्श नगर पंचवटी अस्पताल के सामने की सड़क पर काफी जाम लगा हुआ था. बिना वजह लगे इस जाम में लोग कई घंटों तक फंसे रहे. यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने बताया कि जो रास्ता उनका सिर्फ 2 मिनट में तय हो जाना चाहिए था, वहां उन्हें आधे घंटे का समय लग रहा हैं.

आजादपुर रोड पर रहता रोज लंबा जाम

भारी ट्रैफिक की वजह से लगता है जाम

आजादपुर से कुछ ही मीटर की दूरी पर आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास भी यही हाल है. हर रोज यहां पर भी काफी जाम लगा रहता है. आजादपुर रोड पर ज्यादातर भारी ट्रैफिक रहता है, लेकिन आज सोमवार का दिन था. सभी ऑफिस और दुकानें इस एरिया की खुली हुई थी. इसलिए दोपहर को काफी जाम लग गया. लोग यहां घंटों तक जाम से जूझते रहे.

वाहनों के धुएं से होता है प्रदूषण

हर रोज सैकड़ों गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से यहां पॉल्यूशन भी बढ़ता जा रहा है. जरूरत है यहां सरकार विकल्प तलाश कर इस जाम से लोगों को मुक्ति दिलाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.