नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है. इसी बीच हर कोई फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के स्वास्थ की सुरक्षा के लिए कामना कर रहा है. वहीं गुरुवार को दल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बाबु जगजीवन राम अस्पताल के स्वास्थ कर्मी, थाने के पुलिसकर्मि हो या फिर H, B, और C ब्लॉक में रह रहे वे लोग जो इस समय कोरोना वायरस से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, इन सभी के स्वास्थ के लिए जहांगीरपुरी के E ब्लॉक के शिव मंदिर में हवन व महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया.
इस हवन और महामृत्युंजय के जाप के जरिये जहांगीरपुरी के जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया. पंडित सुशील शास्त्री ने बताया कि इससे भगवान गणेश और महादेव की पूजा विशेष रूप से होती है. साथ ही भगवान महादेव का जलाभिषेक भी होता है, और यह महामृत्युंजय जाप इस लिए किया जाता है कि मृत्यु के कष्ट को टाला जा सके.
कोरोनावायरस से जल्द मिले निजात
उन्होंने बताया कि यह पूजा करीब एक हफ्ते तक चलेगी. यह हवन और महामृत्युंजय का जाप इसीलिए है ताकि इससे जो लोग कोरोना से लड़ रहे है, उनको शक्ति मिल सके. और जो लोग रात दिन इस महामारी में अपनी ड्यूटी कर रहे है, हम उनके साथ है. जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, वह जल्द ठीक होकर अपने घर परिवार वापस लौटे. यह पूजा पूरे विश्व की सुख शांति के लिए भी है ताकि पूरी दुनिया में सुख शांति बनी रहे, और कोरोना वायरस को मात दी जा सके.