ETV Bharat / state

दंगल में आमने-सामने आए हरियाणा-दिल्ली, हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीता फाइनल - विजय पहलवान दिल्ली केसरी

रमजानपुर गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें फाइनल में हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने दिल्ली केसरी विजय पहलवान को हराकर दंगल जीत लिया.

दिल्ली केसरी दंगल
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: अलीपुर इलाके के रमजानपुर में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया. इसका आयोजन राजेश अखाड़ा और गांव रमजानपुर के सहयोग से किया गया. कई राज्यों से पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया. फाइनल में हरियाणा केसरी अमित पहलवान और दिल्ली केसरी विजय पहलवान ने एक दूसरे से दंगल किया.

दंगल में आमने-सामने आए हरियाणा-दिल्ली

आमने-सामने आए हरियाणा और दिल्ली केसरी
हरियाणा और दिल्ली केसरी की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसका सभी ने आनंद लिया और दोनों पहलवानों की सराहना की. इस दंगल को हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीत लिया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन चेयरमैन और निगम पार्षद सुनीत चौहान के साथ ही अमित पहलवान इस दंगल में मुख्य अतिथि थे.

कार्यक्रम प्रदीप पहलवान ताजपुर के सौजन्य से करवाया गया जो एशियन गेम चैंपियन हैं. साथ में हरपाल पहलवान मास्टर राजवीर कोच के रूप में मौजूद थे.

नई दिल्ली: अलीपुर इलाके के रमजानपुर में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया. इसका आयोजन राजेश अखाड़ा और गांव रमजानपुर के सहयोग से किया गया. कई राज्यों से पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया. फाइनल में हरियाणा केसरी अमित पहलवान और दिल्ली केसरी विजय पहलवान ने एक दूसरे से दंगल किया.

दंगल में आमने-सामने आए हरियाणा-दिल्ली

आमने-सामने आए हरियाणा और दिल्ली केसरी
हरियाणा और दिल्ली केसरी की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसका सभी ने आनंद लिया और दोनों पहलवानों की सराहना की. इस दंगल को हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीत लिया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन चेयरमैन और निगम पार्षद सुनीत चौहान के साथ ही अमित पहलवान इस दंगल में मुख्य अतिथि थे.

कार्यक्रम प्रदीप पहलवान ताजपुर के सौजन्य से करवाया गया जो एशियन गेम चैंपियन हैं. साथ में हरपाल पहलवान मास्टर राजवीर कोच के रूप में मौजूद थे.

Intro:हरियाणा केसरी और दिल्ली केसरी के बीच में हुआ दंगल।
दिल्ली के रमजानपुर में हुआ दंगल का आयोजन।
दंगल में नरेला जोन चेयरमैन व निगम पार्षद सुनीत चौहान व अमित पहलवान थे मुख्य अतिथि।

रमजानपुर गांव के सौजन्य से हुआ आयोजन।

Northwest delhi,

Location - bakhtawar pur...

बाईट- स्थानीय निगम पार्षद सनीत चौहान, स्थानीय पहलवान..

स्टोरी --- दिल्ली के रमजानपुर में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया। इसका आयोजन राजेश अखाड़ा व गांव रमजानपुर के सहयोग से किया गया जो दिल्ली के अलीपुर एरिया के अंतर्गत आता है। कई राज्यों से पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया। फाइनल दंगल अमित पहलवान हरियाणा केसरी और विजय पहलवान दिल्ली केसरी के बीच में हुआ।


Body:हरियाणा और दिल्ली केसरी की जबरदस्त टक्कर हुई जिसका सभी ने आनंद लिया और दोनों पहलवानों की सराहना की। इस दंगल को हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीत लिया। इस दंगल में मुख्य अतिथि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन चेयरमैन व निगम पार्षद सुनीत चौहान थे व अमित पहलवान थे । कार्यक्रम प्रदीप पहलवान ताजपुर के सौजन्य से करवाया गया जो एशियन गेम चैंपियन और कोमल वेल्थ गेम में सिल्वर मेडल विजेता है । साथ में हरपाल पहलवान वह मास्टर राजवीर कोच के रूप में मौजूद थे।


Conclusion:कुल मिलाकर दंगल परंपरा को गांव में इस तरह से सहेज कर रखने का श्रेय इस तरह के जंगलों को जाता है। जरूरत है इस तरह के कार्यक्रम वक्त वक्त पर होते रहें जिससे हमारे देश को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलता रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.