नई दिल्ली: राजधानी की उत्तरी-पश्चिमी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. हंसराज हंस ने तकरीबन साढे़ तीन लाख वोट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुग्गन सिंह को हराया है.
बता दें कि हंसराज हंस ने पहली बार भाजपा की टिकट से उत्तरी-पश्चिमी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वहीं इस सीट से दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह रहे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलौठिया रहे.
गौर करने वाली बात ये है कि हंसराज हंस का कोई राजनीतिक करियर नहीं रहा है. उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और एक बड़ी जीत दर्ज की है.