नई दिल्लीः हर मां बाप का सपना होता है कि वह एक दिन अपनी बेटी को डोली में बैठा कर विदा करे और उसके जीवन की नई शुरुआत के लिए उसे अपना आशीर्वाद दे. लेकिन उस परिवार के दुख का आलम क्या हो जब शादी के दिन दुल्हन के घर बरात ही न पहुंचे. दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
दिल्ली के प्रेम नगर वन इलाके में रविवार देर रात एक दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. यहां बारात के स्वागत के लिए टेंट भी लगा और उनके लिए मिठाईयां भी बनी, लेकिन बारात नहीं आई. लड़की के परिजनों ने जब दूल्हे के पक्ष से बात करने का प्रयास किया तो लड़के ने शादी करने से मना कर दिया. वो भी तब जब ना केवल दुल्हन के परिजनों ने शादी के लिए पूरी तैयारी कर ली थी, बल्कि बारात के स्वागत के लिए वह कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार लड़के का नाम अरविंद है, जो एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. बारात दिल्ली के नगली डेयरी से किराड़ी के प्रेम नगर वन में आनी थी, लेकिन दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाए इंतजार करती रह गई.
लड़की के परिजन इस पूरे मामले को दहेज से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह नहीं पता चल सकी है. फिलहाल दुल्हन और उसका परिवार अब बेबस और लाचार बना हुआ है. फिलहाल परिजनों ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब परिवार अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है.
ये भी पढ़ेंः एयर इंडिया ने दिल्ली-लंदन उड़ान से अशिष्ट यात्री को उतारा