ETV Bharat / state

किराड़ीः माता-पिता के ठुकराने के बाद नानी ने मां बनकर बच्ची को पाला - किराड़ी मदर्स डे स्पेशल न्यूज

दिल्ली के किराड़ी में एक बच्ची को नानी ने पाल-पोस कर बड़ा किया और आज बच्ची 9वीं कक्षा में पढ़ रही है, जिसका सपना टीचर बनने का है. मदर्स डे पर पढ़ें नानी मां की कहानी...

granny brought up her granddaughter in kirari
किराड़ी नानी ने बच्ची को पाला
author img

By

Published : May 10, 2021, 12:28 AM IST

नई दिल्लीः किराड़ी के अगर नगर इलाके में मदर्स डे पर ईटीवी भारत एक ऐसी बच्ची से मिलवाने जा रहा है, जिसको उसके माता-पिता ने त्यागा दिया था. बच्ची को नानी ने पाल-पोस कर बड़ा किया और आज बच्ची 9वीं कक्षा में पढ़ रही है, जिसका सपना टीचर बनने का है.

नानी ने मां बनकर बच्ची को पाला

नानी देवेंद्री देवी ने बताया कि बच्ची 10 महीने की थी, तभी इसके माता-पिता ने त्याग दिया. फिर मैंने बच्ची को गोद लेकर अपनी सारी ममता इस पर न्योछावर कर दी और आज बच्ची 14 साल की हो गई है. उन्होंने कहा कि बच्ची आज मुझमें ही अपने माता-पिता को देखती है.

टीचर बनने का है सपना

नानी कहती हैं, मेरे पति की मृत्यु 9 साल पहले हो चुकी थी. एक एनजीओ में काम करके घर का खर्चा चला रही हूं, लेकिन मैं इस बच्ची का सपना पूरा करना चाहती हूं. 14 वर्षीय बच्ची परी ने कहा कि मैं टीचर बनना चाहती हूं और अभी नौवीं कक्षा में पढ़ रही हूं. उन्होंने कहा कि टीचर बनकर में अपनी नानी मां को बहुत सारा सुख देना चाहती हूं.

नई दिल्लीः किराड़ी के अगर नगर इलाके में मदर्स डे पर ईटीवी भारत एक ऐसी बच्ची से मिलवाने जा रहा है, जिसको उसके माता-पिता ने त्यागा दिया था. बच्ची को नानी ने पाल-पोस कर बड़ा किया और आज बच्ची 9वीं कक्षा में पढ़ रही है, जिसका सपना टीचर बनने का है.

नानी ने मां बनकर बच्ची को पाला

नानी देवेंद्री देवी ने बताया कि बच्ची 10 महीने की थी, तभी इसके माता-पिता ने त्याग दिया. फिर मैंने बच्ची को गोद लेकर अपनी सारी ममता इस पर न्योछावर कर दी और आज बच्ची 14 साल की हो गई है. उन्होंने कहा कि बच्ची आज मुझमें ही अपने माता-पिता को देखती है.

टीचर बनने का है सपना

नानी कहती हैं, मेरे पति की मृत्यु 9 साल पहले हो चुकी थी. एक एनजीओ में काम करके घर का खर्चा चला रही हूं, लेकिन मैं इस बच्ची का सपना पूरा करना चाहती हूं. 14 वर्षीय बच्ची परी ने कहा कि मैं टीचर बनना चाहती हूं और अभी नौवीं कक्षा में पढ़ रही हूं. उन्होंने कहा कि टीचर बनकर में अपनी नानी मां को बहुत सारा सुख देना चाहती हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.