ETV Bharat / state

सोने के बढ़ते दामों से ज्वेलर्स परेशान, त्यौहार में भी नहीं बिक रहे गहने - Gold price hike Impact

किराड़ी के सोनी ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले जितेंद्र सोनी बताते हैं कि रक्षाबंधन के समय लोग चांदी की राखी खरीददारी करते थे. लेकिन अभी तक सुनारों की दुकान से एक भी राखी नहीं खरीदी गई. सोने के दाम बढ़कर ₹53800 तक पहुंच गए. जिसकी वजह से लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं और हमारी दुकानदारी 80% घट चुकी है. सोना तो सोना चांदी की भी कीमतें बढ़ती जा रही हैं.

Gold price hike Impact
ज्वैलर्स परेशान
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: रक्षाबंधन से पहले लोग सोने-चांदी की राखियों की खरीददारी करते थे. लेकिन इस साल सोने-चांदी के ऊचांई छूते दामों से खरीददारी में कमी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 27 जुलाई को 27 जुलाई को सोने का भाव 53800 पहुंच गया था.

सोने के बढ़ते दामों से ज्वैलर्स परेशान

किराड़ी के सोनी ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले जितेंद्र सोनी बताते हैं कि रक्षाबंधन के समय लोग चांदी की राखी खरीददारी करते थे. लेकिन अभी तक सुनारों की दुकान से एक भी राखी नहीं खरीदी गई.

मुसीबत की घड़ी में सोना चमका

उनका कहना है कि मुसीबत की घड़ी में हमेशा सोने ने अपनी चमक दिखाई है सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है. किराड़ी विधानसभा के सुनार जितेंद्र सोनी बताते हैं मुसीबत की घड़ी में हमेशा सोने ने अपनी चमक दिखाई है सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है. बता दें कि 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120% उच्च रहा था, अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था. तो भी सोने ने अपनी चमक दिखाई थी. हालांकि, बाद में ये अपने पुराने स्तर पर पहुंच गया था. जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन अमेरिका के बीच ट्रेड बार की स्थिति बनी तब भी सोने ने अपनी चमक दिखाई और सोने की कीमतें फिर बड़ी थी.

घर चलाने में हो रही है मुश्किल

कोरोना वायरस के दौर में जहां लोगों की नौकरी जा रही है. सोने ने अपनी चमक दिखाते हुए ₹39000 से बढ़कर ₹53800 तक पहुंच गया. जिसकी वजह से लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं और हमारी दुकानदारी 80% घट चुकी है. सोना तो सोना चांदी की भी कीमतें बढ़ती जा रही हैं.

चांदी भी नहीं कोई खरीद नहीं पा रहा तो सोना कैसे कोई खरीदेगा. ऐसे में हमारे जैसे छोटे दुकानदार कहां जाएंगे. सरकार को भी थोड़ा बहुत हम जैसे छोटे दुकानदारों के बारे में भी सोचना चाहिए. ताकि हमारा परिवार भी चल सके क्योंकि दुकानदारी बिल्कुल खत्म हो चुकी है लोगों के पास पैसा नहीं होगा तो सुनार की दुकान से सोना चांदी कौन खरीदेगा.

सुनारों की दुकानदारी में काफी गिरावट नजर देखने को मिल रही है. सोने की कीमत में इस साल अब तक करीब 30% की तेजी आ चुकी है. वहीं जानकार मानते हैं कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी आएगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में सोना करीब ₹39000 प्रति 10 ग्राम था. जो अब तक रिकॉर्ड लेवल पार कर चुका है.

नई दिल्ली: रक्षाबंधन से पहले लोग सोने-चांदी की राखियों की खरीददारी करते थे. लेकिन इस साल सोने-चांदी के ऊचांई छूते दामों से खरीददारी में कमी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 27 जुलाई को 27 जुलाई को सोने का भाव 53800 पहुंच गया था.

सोने के बढ़ते दामों से ज्वैलर्स परेशान

किराड़ी के सोनी ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले जितेंद्र सोनी बताते हैं कि रक्षाबंधन के समय लोग चांदी की राखी खरीददारी करते थे. लेकिन अभी तक सुनारों की दुकान से एक भी राखी नहीं खरीदी गई.

मुसीबत की घड़ी में सोना चमका

उनका कहना है कि मुसीबत की घड़ी में हमेशा सोने ने अपनी चमक दिखाई है सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है. किराड़ी विधानसभा के सुनार जितेंद्र सोनी बताते हैं मुसीबत की घड़ी में हमेशा सोने ने अपनी चमक दिखाई है सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है. बता दें कि 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120% उच्च रहा था, अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था. तो भी सोने ने अपनी चमक दिखाई थी. हालांकि, बाद में ये अपने पुराने स्तर पर पहुंच गया था. जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन अमेरिका के बीच ट्रेड बार की स्थिति बनी तब भी सोने ने अपनी चमक दिखाई और सोने की कीमतें फिर बड़ी थी.

घर चलाने में हो रही है मुश्किल

कोरोना वायरस के दौर में जहां लोगों की नौकरी जा रही है. सोने ने अपनी चमक दिखाते हुए ₹39000 से बढ़कर ₹53800 तक पहुंच गया. जिसकी वजह से लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं और हमारी दुकानदारी 80% घट चुकी है. सोना तो सोना चांदी की भी कीमतें बढ़ती जा रही हैं.

चांदी भी नहीं कोई खरीद नहीं पा रहा तो सोना कैसे कोई खरीदेगा. ऐसे में हमारे जैसे छोटे दुकानदार कहां जाएंगे. सरकार को भी थोड़ा बहुत हम जैसे छोटे दुकानदारों के बारे में भी सोचना चाहिए. ताकि हमारा परिवार भी चल सके क्योंकि दुकानदारी बिल्कुल खत्म हो चुकी है लोगों के पास पैसा नहीं होगा तो सुनार की दुकान से सोना चांदी कौन खरीदेगा.

सुनारों की दुकानदारी में काफी गिरावट नजर देखने को मिल रही है. सोने की कीमत में इस साल अब तक करीब 30% की तेजी आ चुकी है. वहीं जानकार मानते हैं कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी आएगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में सोना करीब ₹39000 प्रति 10 ग्राम था. जो अब तक रिकॉर्ड लेवल पार कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.