ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में दिखी दरियादिली: भूखे प्यासे परिजनों को बांटा गया 'फ्री' में खाना-पानी - delhi fire tragedy

दिल्ली के अनाज मंडी की आग वाली घटना की जैसे ही खबर पहुंची, हताश परिजन अस्पताल में पहुंचने लगे जो बिना खाए यहां पर इंतजार कर रहे थे. पर कुछ लोगों को दरियादिली तारीफ के काबिल थी जिन्होंने परिजनों को फ्री में खाना दिया.

LNJP's generosity seen: free food and water for hungry thirsty family
मृतक परिवारों को फ्री खाना
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग हादसे में बहुत से लोगों की जानें गई. शव के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में परिजन एलएनजेपी अस्पताल के पास बने शव गृह पर बिना कुछ खाए कल से वहां बैठे हुए हैं.

एलएनजेपी में दिखी दरियादिली: भूखे प्यासे परिजनों को फ्री खाना-पानी

परिजनों को लोगों ने दिया फ्री खाना
आज अस्पताल के पास कुछ ऐसे लोग पहुंचे. जिन्होंने इन लोगों को मुफ्त में खाना दिया. इनकी दरियादिली वाकई में तारीफ के काबिल है.

लोगों को वितरित किया खाना
ठेले पर भारी मात्रा में बिरयानी और पानी के पैकेट पड़े हुए थे. इसको देखते हुए यहां पर भूखे प्यासे मौजूद परिजनों की भीड़ जमा हो गई. सभी लाइन लगा कर अपने अपने लिए खाना लेने लगे.

हर सोमवार करते हैं मुफ्त खाना वितरण
खाने को वितरित करने वाले लोगों ने बताया कि ये कुछ दोस्त आपस मे मिलकर हर सोमवार को जीबी पंत अस्पताल के बाहर फ्री खाना खिलाते हैं. लेकिन आज ये कुछ ज्यादा खाने के पैकेट लेकर आए, क्योंकि इन्हें खबर थी कि एलएनजेपी के शव गृह के पास लोगों की भारी तादाद है, जो भूखे प्यासे हो सकते हैं. खाना वितरण करते हुए इनके चेहरे की खुशी और खाना लेते हुए लोगों के चेहरे का संतोष इंसानियत के की एक अलग कहानी बयां कर रहा है.

नई दिल्ली: दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग हादसे में बहुत से लोगों की जानें गई. शव के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में परिजन एलएनजेपी अस्पताल के पास बने शव गृह पर बिना कुछ खाए कल से वहां बैठे हुए हैं.

एलएनजेपी में दिखी दरियादिली: भूखे प्यासे परिजनों को फ्री खाना-पानी

परिजनों को लोगों ने दिया फ्री खाना
आज अस्पताल के पास कुछ ऐसे लोग पहुंचे. जिन्होंने इन लोगों को मुफ्त में खाना दिया. इनकी दरियादिली वाकई में तारीफ के काबिल है.

लोगों को वितरित किया खाना
ठेले पर भारी मात्रा में बिरयानी और पानी के पैकेट पड़े हुए थे. इसको देखते हुए यहां पर भूखे प्यासे मौजूद परिजनों की भीड़ जमा हो गई. सभी लाइन लगा कर अपने अपने लिए खाना लेने लगे.

हर सोमवार करते हैं मुफ्त खाना वितरण
खाने को वितरित करने वाले लोगों ने बताया कि ये कुछ दोस्त आपस मे मिलकर हर सोमवार को जीबी पंत अस्पताल के बाहर फ्री खाना खिलाते हैं. लेकिन आज ये कुछ ज्यादा खाने के पैकेट लेकर आए, क्योंकि इन्हें खबर थी कि एलएनजेपी के शव गृह के पास लोगों की भारी तादाद है, जो भूखे प्यासे हो सकते हैं. खाना वितरण करते हुए इनके चेहरे की खुशी और खाना लेते हुए लोगों के चेहरे का संतोष इंसानियत के की एक अलग कहानी बयां कर रहा है.

Intro:अनाज मंडी की आग की घटना के बाद जैसे ही खबर मिली, हताश परिजन अस्पताल पहुंचने लगे. कई परिजन कल से ही यहां पर बैठे हुए हैं, बिना खाए खाए. लेकिन एलएनजेपी अस्पताल के सामने कुछ ऐसे लोग आज पहुंचे, जिनकी दरियादिली तारीफ के काबिल है.


Body:नई दिल्ली: एलएनजेपी के पास शव गृह के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ है, जो अपने परिजनों के शव इंतजार में यहां बैठे हुए हैं. इनमें से कई हैं, जो कल से ही भूखे प्यासे अस्पताल के सामने हैं और इन्हीं लोगों के लिए एक बड़ी राहत का ठेला लेकर आए दरियागंज के कुछ लोग.

दरियागंज से लाए थे खाना

ठेले पर भारी मात्रा में भेज बिरयानी के पैकेट और पानी लिए इन लोगों को देखते ही यहां पर भूखे प्यासे मौजूद परिजनों की भीड़ जमा हो गई. सभी लाइन लग कर अपने अपने लिए खाना लेने लगे. यहां मुफ्त में खाना पानी वितरण कर रहे लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.


Conclusion:हर सोमवार करते हैं वितरण

उन्होंने बताया कि ये कुछ दोस्त आपस मे मिलकर हर सोमवार को जीबी पंत अस्पताल के बाहर फ्री खाना खिलाते हैं. लेकिन आज ये कुछ ज्यादा खाने के पैकेट लेकर आए, क्योंकि इन्हें खबर थी कि एलएनजेपी के शव गृह के पास लोगों की भारी तादाद है, जो भूखे प्यासे हो सकते हैं. खाना वितरण करते हुए इनके चेहरे की खुशी और खाना लेते हुए लोगों के चेहरे का संतोष इंसानियत के की एक अलग कहानी बयां कर रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.