नई दिल्ली: दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग हादसे में बहुत से लोगों की जानें गई. शव के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में परिजन एलएनजेपी अस्पताल के पास बने शव गृह पर बिना कुछ खाए कल से वहां बैठे हुए हैं.
परिजनों को लोगों ने दिया फ्री खाना
आज अस्पताल के पास कुछ ऐसे लोग पहुंचे. जिन्होंने इन लोगों को मुफ्त में खाना दिया. इनकी दरियादिली वाकई में तारीफ के काबिल है.
लोगों को वितरित किया खाना
ठेले पर भारी मात्रा में बिरयानी और पानी के पैकेट पड़े हुए थे. इसको देखते हुए यहां पर भूखे प्यासे मौजूद परिजनों की भीड़ जमा हो गई. सभी लाइन लगा कर अपने अपने लिए खाना लेने लगे.
हर सोमवार करते हैं मुफ्त खाना वितरण
खाने को वितरित करने वाले लोगों ने बताया कि ये कुछ दोस्त आपस मे मिलकर हर सोमवार को जीबी पंत अस्पताल के बाहर फ्री खाना खिलाते हैं. लेकिन आज ये कुछ ज्यादा खाने के पैकेट लेकर आए, क्योंकि इन्हें खबर थी कि एलएनजेपी के शव गृह के पास लोगों की भारी तादाद है, जो भूखे प्यासे हो सकते हैं. खाना वितरण करते हुए इनके चेहरे की खुशी और खाना लेते हुए लोगों के चेहरे का संतोष इंसानियत के की एक अलग कहानी बयां कर रहा है.