नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी के दौरान हुई ऑक्सीजन की कमी के बीच मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में फ्रांस से लाया गया पोर्टेबल ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिसका निरीक्षण करने के लिए गुरूवार को फ्रांस का एक विशेष डेलिगेशन संजय गांधी अस्पताल पहुंचा. डेलिगेशन ने ऑक्सीजन प्लांट पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रशासन को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए. इस दौरान संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएस नैय्यर अस्पताल प्रशासन के अन्य कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे.
डेलीगेशन ने भारत की धरती पर उतारी थी ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी
डॉ. पीएस नैय्यर ने बताया कि यह वही डेलिगेशन था, जो ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी को हवाई यात्रा के माध्यम से भारत लेकर आया था. डॉ. नैय्यर ने बताया कि डेलिगेशन ने अस्पताल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई को देखकर खुशी जाहिर की और अस्पताल प्रशासन को बधाई का पात्र बताया. साथ ही उन्होने खास बिंदुओं पर जरूरी निर्देश भी दिए. आसपास के वातावरण को लेकर भी उन्होने बातें बताई. डॉ. नैय्यर के अनुसार फ्रांस के डेलिगेशन द्वारा भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली को पहली बार मिली 700 टन ऑक्सीजन, सीएम ने किया पीएम का धन्यवाद
स्थानीय विधायक ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि इस ऑक्सीजन प्लांट की सारी मशीनरी फ्रांस द्वारा सोमवार को ही संजय गांधी अस्पताल में पहुंच गयी थी. तभी से इसे इंस्टाल करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया था. इस ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को स्थानीय विधायिक राखी बिड़लान ने औपचारिक उद्घाटन भी किया. जिसके बाद फ्रांस डेलिगेशन ने प्लांट का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.