ETV Bharat / state

सुल्तानपुरीः 37 वाहन के साथ ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 को किया गिरफ्तार

दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 37 चोरी के वाहन बरामद की है.

sultanpuri auto lifter arrest
सुल्तानपुरी ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:25 PM IST

नई दिल्लीः सुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Police) ने एक ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि बीते बुधवार को सुल्तानपुरी बस स्टैंड पर पुलिस पिकेट लगी हुई थी. इस दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम ने देखा कि रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ से दोपहिया वाहनों पर चार लोग आ रहे हैं.

ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 को किया गिरफ्तार.

चेकिंग को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता के कारण चारों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चारों आरोपी सुल्तानपुरी के निवासी हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से दो दर्जन दोपहिया वाहनों की चाबियां भी बरामद की गई. साथ ही बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चोरी और छीने गए मोबाइल फोन का भी खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ेंः-70 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

चोरी की गई बाइक को किराये पर देने चाहते थे

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह (Deputy Commissioner Parvinder Singh) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विनोद, जो गिरोह का सरगना है, अपने अन्य साथियों के साथ लंबे समय से चोरी के मामलों में शामिल था. शुरू में ये लोग चोरी के वाहनों को कबाड़ के डीलरों को बेच रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण खरीदार नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने इन वाहनों को अपने और दूसरों साथियों को किराये पर देने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ेंः-स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया, 8 मोबाइल फोन बरामद

अपराध में नए आने वालों को गिफ्ट में देते था बाइक

पकड़े जाने से बचने के लिए वाहनों को अलग-अलग जगहों पर रखते थे. पुलिस के अनुसार वारदात करने के लिए इन वाहनों को बाहर निकाला जाता था. जांच में यह भी सामने आया है कि इन वाहनों को अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले युवाओं को दे देते थे और बदले में, उन्हें छीने गए सामान और नकदी का कुछ हिस्सा मिल जाता था.

37 चोरी के वाहन बरामद, कई वारदातों का खुलासा

सुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Police) ने इनकी गिरफ्तारी के साथ 37 चोरी के वाहन बरामद किए. साथ ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के करीब करीब तीन दर्जन समेत डेढ़ दर्जन स्नैचिंग के मामले भी सुलझाने का दावा किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्लीः सुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Police) ने एक ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि बीते बुधवार को सुल्तानपुरी बस स्टैंड पर पुलिस पिकेट लगी हुई थी. इस दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम ने देखा कि रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ से दोपहिया वाहनों पर चार लोग आ रहे हैं.

ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 को किया गिरफ्तार.

चेकिंग को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता के कारण चारों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चारों आरोपी सुल्तानपुरी के निवासी हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से दो दर्जन दोपहिया वाहनों की चाबियां भी बरामद की गई. साथ ही बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चोरी और छीने गए मोबाइल फोन का भी खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ेंः-70 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

चोरी की गई बाइक को किराये पर देने चाहते थे

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह (Deputy Commissioner Parvinder Singh) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विनोद, जो गिरोह का सरगना है, अपने अन्य साथियों के साथ लंबे समय से चोरी के मामलों में शामिल था. शुरू में ये लोग चोरी के वाहनों को कबाड़ के डीलरों को बेच रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण खरीदार नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने इन वाहनों को अपने और दूसरों साथियों को किराये पर देने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ेंः-स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया, 8 मोबाइल फोन बरामद

अपराध में नए आने वालों को गिफ्ट में देते था बाइक

पकड़े जाने से बचने के लिए वाहनों को अलग-अलग जगहों पर रखते थे. पुलिस के अनुसार वारदात करने के लिए इन वाहनों को बाहर निकाला जाता था. जांच में यह भी सामने आया है कि इन वाहनों को अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले युवाओं को दे देते थे और बदले में, उन्हें छीने गए सामान और नकदी का कुछ हिस्सा मिल जाता था.

37 चोरी के वाहन बरामद, कई वारदातों का खुलासा

सुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Police) ने इनकी गिरफ्तारी के साथ 37 चोरी के वाहन बरामद किए. साथ ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के करीब करीब तीन दर्जन समेत डेढ़ दर्जन स्नैचिंग के मामले भी सुलझाने का दावा किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.