नई दिल्ली:दिल्ली में सीवर शिकायतों के मद्देनज़र जल मंत्री आतिशी ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस बाबत विशेष निर्देश भी दिया. साथ ही इस दौरान गलियों में सीवर का बहता पानी देख अधिकारियों को फटकार लगाई.आपको बता दें कि लोगों से लगातार मिल रही सीवर से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर जल मंत्री ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर समस्या का जायज़ा लिया
जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि- क्षेत्र में सीवर की सभी समस्याओं को 15 दिन के भीतर दूर करे वरना अपने ख़िलाफ़ कड़े एक्शन के लिए तैयार रहे.औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में सीवर का पानी सीवर के बाहर बह रहा है. इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों हो रही है और गालियां भी क्षतिग्रस्त हो रही है.
इस दौरान आम लोगों ने भी जल मंत्री के साथ अपनी समस्या साझा करते हुए कहा कि वो लंबे समय से जल बोर्ड अधिकारियों को सीवर की समस्याओं को लेकर शिकायतें कर रहे है लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुध नहीं ले रहा है. इसपर जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है.
अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए अगर कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही दिखाते है तो अपने ख़िलाफ़ कड़े एक्शन के लिये तैयार रहे. गली में सीवर के बहते पानी को देखकर जल मंत्री ने कहा कि जब अधिकारियों को अपने घर में उसके आस पास गंदगी बर्दाश्त नहीं है तो वो आम लोगों के घर के बाहर सीवर कैसे बहने दे सकते है.
उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है और अधिकारी समस्या को दूर करने के लिए तुरंत काम शुरू करवाएं.इस दौरान जल मंत्री ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाए लेकिन जब तक अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे.
इस दौरान जल मंत्री ने त्रिलोकपुरी में भी औचक निरीक्षण किया और पॉकेट-ए में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए जलमंत्री ने अधिकारियों को विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें :एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पा रहा वेतन, भाजपा ने प्रदर्शन करने की दी धमकी