ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी: खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण - मंत्री इमरान हुसैन सरकारी राशन दुकानों का निरीक्षण

दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने सुल्तानपुरी क्षेत्र में राशन की दुकानों (एफपीएस) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले FPS डीलरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

food-supply-minister-did-inspection-of-government-ration-shops-in-sultanpuri-delhi
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलने वाले राशन में कोई कालाबाजारी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार और उनके मंत्रियों ने कमान संभाल ली है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने सुल्तानपुरी क्षेत्र में राशन की दुकानों (एफपीएस) का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लाभार्थियों को NFSA और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई 2021 के महीने के लिए मुफ्त में राशन की उपलब्धता और वितरण का जायजा लिया. इस दौरान सुल्तानपुरी के विधायक मुकेश अहलावत, सहायक आयुक्त (एफ एंड एस), खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक भी मंत्री के साथ थे.

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण

बंद मिलीं दुकान

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दो राशन दुकानें बंद पाईं. एफपीएस डीलरों ने दुकान तभी खोला, जब उन्हें मंत्री के साथ गई प्रवर्तन टीम द्वारा मौके पर बुलाया, जिसके चलते मंत्री ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन टीम के साथ असहयोग, अपमानजनक और अनियंत्रित व्यवहार करने पर एफपीएस डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये खबर भी है जरूरी- IMA और WHO के मापदंडों पर कितने खरे हैं दिल्ली के अस्पताल..?

FIR दर्ज करने के निर्देश

उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति आयुक्त को निर्देश दिए कि उस डीलर के रिकॉर्ड को जब्त किया जाए. राशन दुकान को सील करने के साथ ही उसके विरुद्ध FIR भी दर्ज कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने डीलर के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. मंत्री के साथ गई एफ एंड एस टीम ने एक अन्य एफपीएस के रिकॉर्ड में भी गंभीर कमियां पाईं. टीम ने जांच के लिए इसके रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है. विभाग द्वारा दोषी एफपीएस डीलरों के विरुद्ध कानून अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील

खाद्य मंत्री ने चेतावनी दी है कि जो डीलर नियमित रूप से दुकान नहीं खोलते हैं या जो निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरित करने के साथ जमाखोरी, कालाबाजारी, लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार आदि कदाचार में लिप्त हैं. उन डीलरों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इमरान हुसैन ने एफपीएस डीलरों और लाभार्थियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.

राशन वितरण पर कड़ी निगरानी के निर्देश

उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान राशन लेने आए कार्ड धारकों ने भी मंत्री के सामने अपनी समस्या रखीं, जिसका मंत्री ने जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

लगातार मिल रही थीं शिकायतें

बता दें कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर दो महीने के लिए फ्री राशन देने की घोषणा की है. इसी बीच सरकारी दुकानों पर राशन वितरण के दौरान होने वाली अनियमितताओं पर लगातार मिल रही जन शिकायतों के बाद स्थानीय आप विधायक और अधिकारियों के साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन की दुकानों पर छापेमारी की.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलने वाले राशन में कोई कालाबाजारी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार और उनके मंत्रियों ने कमान संभाल ली है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने सुल्तानपुरी क्षेत्र में राशन की दुकानों (एफपीएस) का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लाभार्थियों को NFSA और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई 2021 के महीने के लिए मुफ्त में राशन की उपलब्धता और वितरण का जायजा लिया. इस दौरान सुल्तानपुरी के विधायक मुकेश अहलावत, सहायक आयुक्त (एफ एंड एस), खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक भी मंत्री के साथ थे.

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण

बंद मिलीं दुकान

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दो राशन दुकानें बंद पाईं. एफपीएस डीलरों ने दुकान तभी खोला, जब उन्हें मंत्री के साथ गई प्रवर्तन टीम द्वारा मौके पर बुलाया, जिसके चलते मंत्री ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन टीम के साथ असहयोग, अपमानजनक और अनियंत्रित व्यवहार करने पर एफपीएस डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये खबर भी है जरूरी- IMA और WHO के मापदंडों पर कितने खरे हैं दिल्ली के अस्पताल..?

FIR दर्ज करने के निर्देश

उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति आयुक्त को निर्देश दिए कि उस डीलर के रिकॉर्ड को जब्त किया जाए. राशन दुकान को सील करने के साथ ही उसके विरुद्ध FIR भी दर्ज कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने डीलर के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. मंत्री के साथ गई एफ एंड एस टीम ने एक अन्य एफपीएस के रिकॉर्ड में भी गंभीर कमियां पाईं. टीम ने जांच के लिए इसके रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है. विभाग द्वारा दोषी एफपीएस डीलरों के विरुद्ध कानून अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील

खाद्य मंत्री ने चेतावनी दी है कि जो डीलर नियमित रूप से दुकान नहीं खोलते हैं या जो निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरित करने के साथ जमाखोरी, कालाबाजारी, लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार आदि कदाचार में लिप्त हैं. उन डीलरों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इमरान हुसैन ने एफपीएस डीलरों और लाभार्थियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.

राशन वितरण पर कड़ी निगरानी के निर्देश

उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान राशन लेने आए कार्ड धारकों ने भी मंत्री के सामने अपनी समस्या रखीं, जिसका मंत्री ने जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

लगातार मिल रही थीं शिकायतें

बता दें कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर दो महीने के लिए फ्री राशन देने की घोषणा की है. इसी बीच सरकारी दुकानों पर राशन वितरण के दौरान होने वाली अनियमितताओं पर लगातार मिल रही जन शिकायतों के बाद स्थानीय आप विधायक और अधिकारियों के साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन की दुकानों पर छापेमारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.