नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों की रोकथाम के दिल्ली नगर निगम जोर-शोर से जुट गया है. इसी क्रम में नगर निगम द्वारा मंगोलपुरी में घरों में मशीन द्वारा फॉगिंग करवाई (Fogging in Mangolpuri to prevent dengue in delhi) गई. इसके साथ ही, कर्मचारियों ने पैंफ्लेट बांट कर डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया.
एक निगमकर्मी ने बताया कि फॉगिंग मशीन में डीजल और केमिकल की मदद से ऐसा धुआं तैयार होता है जिससे हानिकारक मच्छर का लार्वा निष्क्रिय हो जाता है. नगर निगम के इस कदम की प्रशंसा करते हुए लोगों ने इसका स्वागत किया. निगम कर्मचारी ने अपील की कि डेंगू से रोकथाम के उपायों को महीने में 2 ,3 बार दोहराएं ताकि मच्छरों और बीमारी का जड़ से सफाया हो सके.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, बीते एक हप्ते में आए 304 नए मामले
बता दें कि डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है और दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भर्ती के लिए बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया है. इसके बाद से अस्पतालों ने भी डेंगू के मरीजों के लिए बेड रिजर्व करना शुरू कर दिया है. उधर दिल्ली नगर निगम अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग कर डेंगू को कम करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इसके बावजूद डेंगू के रोकथाम के लिए लोगों को सभी बचाव उपायों को अपनाना बहुत जरूरी है.
- डेंगू के मच्छर सुबह या शाम को अधिक सक्रिय होते हैं, इसलिए ऐसे समय में बाहर निकलने से बचे. यदि बाहर जाना ही हो या बच्चे खेलने के लिए जा रहे हों तो ऐसे कपड़े पहने जिनसे शरीर पूरी तरह से ढका हो.
- यदि संभव हो घर के अंदर तथा आसपास फॉगिंग या ऐसे कीटनाशक का स्प्रे करें या करवाएं जिससे मच्छर कम हो जाएं.यदि घर में काफी पेड़पौधे लगे हों या घर के आसपास लंबी घास हो वहां कीटनाशक स्प्रे जरूर कराना चाहिए.
- यदि संभव हो तो घर के आसपास की घास को कटवा देना चाहिए.
अपने घर में या घर के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें. यदि घर के आसपास खुली नालियां हैं तो उनकी साफ सफाई कराएं. किसी भी बर्तन में पानी खुला ना छोड़े, पानी को ढक कर रखें. विशेषकर कूलर का पानी बदलते रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप