नई दिल्ली: मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में पुलिस से बचने के लिए भाग रही अवैध शराब से भरी सेंट्रो कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों गाडियों में बैठे 5 लोग घायल हो गए. अवैध शराब से भरी सेंट्रों कार के चालक की पहचान कृष्ण और उसमें बैठे शख्स की पहचान आशु के रुप में हुई है. दूसरी कार के घायलों की पहचान प्रवीण, अमित और संदीप कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस को देख की भागने की कोशिश
पुलिस ऑफिसर के अनुसार, एसएचओ एसएस संधू की देखरेख में हाईवे पेट्रोलिंग नंबर 13, हेड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल अजय और पारस की टीम मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में गश्त कर रही थी. इस दौरान जब टीम 300 फुटा रोड पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार बक्करवाला से मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी. शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढा दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया और कुछ दूर चलने के बाद सेंट्रो कार चालक ने सामने से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी.
अस्पताल में भर्ती हुए घायल
इस जोरदार टक्कर से दोनों कार में सवार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कार से अवैध शराब जब्त की है और आरोपी कृष्ण और आशु को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.