ETV Bharat / state

दिल्ली: सुल्तानपुरी के पूठ कलां में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक व्यक्ति घायल - पूठकलां में ताबड़तोड़ फायरिंग

दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पूठ कलां में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है.

firing in Sultanpuri Puthkalan delhi
firing in Sultanpuri Puthkalan delhi
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के पूठ कलां गांव में सोमवार तड़के पांच लोगों ने एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. अधिकारी ने बताया कि पूठ कलां निवासी घायल संदीप का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर संदीप को जान से मारने के इरादे से आए थे.

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह 6.28 बजे पूठकलां गांव में फायरिंग की घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन आया, जिसके बाद सुल्तानपुरी थाने से एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे नजदीक के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया. मौका ए वारदात पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया और कई राउंड गोलियां चलाई गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पूठ कलां में मुख्य बस स्टैंड के पास पुलिस टीम को 7.62 मिलीमीटर के दो खाली कारतूस भी मिले. घायल को क्षेत्र के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घायल संदीप ने कहा कि दीपक, शिवम, विक्रम, मिंटू और काला नाम के पांच लोगों ने उस पर गोली चलाई है. हालांकि हालत नाजुक होने के चलते वह इस वारदात का कारण नहीं बता सका.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में आयुर्वेदिक डॉक्टर की गोली मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वहीं बाहरी जिले की मोबाइल क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. मामले में सबूतों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस उन लोगों की भी तलाश की जा रही है, जिनके नाम संदीप ने बताए हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पव्वा गैंग के बदमाशों से बिसरख पुलिस की दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के पूठ कलां गांव में सोमवार तड़के पांच लोगों ने एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. अधिकारी ने बताया कि पूठ कलां निवासी घायल संदीप का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर संदीप को जान से मारने के इरादे से आए थे.

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह 6.28 बजे पूठकलां गांव में फायरिंग की घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन आया, जिसके बाद सुल्तानपुरी थाने से एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे नजदीक के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया. मौका ए वारदात पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया और कई राउंड गोलियां चलाई गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पूठ कलां में मुख्य बस स्टैंड के पास पुलिस टीम को 7.62 मिलीमीटर के दो खाली कारतूस भी मिले. घायल को क्षेत्र के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घायल संदीप ने कहा कि दीपक, शिवम, विक्रम, मिंटू और काला नाम के पांच लोगों ने उस पर गोली चलाई है. हालांकि हालत नाजुक होने के चलते वह इस वारदात का कारण नहीं बता सका.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में आयुर्वेदिक डॉक्टर की गोली मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वहीं बाहरी जिले की मोबाइल क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. मामले में सबूतों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस उन लोगों की भी तलाश की जा रही है, जिनके नाम संदीप ने बताए हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पव्वा गैंग के बदमाशों से बिसरख पुलिस की दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल

Last Updated : Feb 13, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.