नई दिल्ली: वजीराबाद के जगतपुर गांव में प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई. गनीमत रही कि उस वक्त काम करने वाले सभी कर्मचारी गोदाम से बाहर आ गए थे. प्लास्टिक होने की वजह से आग काफी भीषण थी. कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ये प्लास्टिक गोदाम रिहायशी इलाके में है. ऐसे इलाके में प्लास्टिक गोदाम होना खतरे की घंटी है और प्रशासन पर सवाल खड़े करता है.
फिलहाल दमकल विभाग की कोशिश के चलते आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.
इस दौरान लाखों का माल जलकर खाक हो गया हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.