नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में आज दोपहर के वक्त आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया और आग को कूलिंग करने का काम जारी है. वहीं अशोक विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार आग कैसे लगी.
दिल्ली के फायर विभाग को वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर आग लगने की सूचना मिली. मौके दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और समय रहते आग को बुझा लिया गया.
बताया गया कि आग आसपास की फैक्ट्रियों तक भी पहुंच सकती थी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग शरारती तत्व द्वारा लगाई गई या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन इस तरह से फैक्ट्री में आग लगना लापरवाही को दर्शाता है.