नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच रोहिणी कोर्ट में आज आग लग गई थी. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है. आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से कोर्ट में सामान्य कामकाज निलंबित होने की वजह से कोर्ट खाली था, जिसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर तुरंत पहुंच गया और आग पर काबू पाया. कोर्ट के तीसरी मंजिल के कोर्ट नंबर 315 में आग लगी थी. आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है. बता दें कि कोर्ट नंबर 315 सीबीआई कोर्ट है.
लगातार हो रही आग लगने की घटना
बता दें कि पिछले दो-तीन हफ्तों के भीतर दिल्ली में यह आग की चौथी बड़ी घटना है. इसके पहले अभी आठ जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी से रामलाल आनंद कॉलेज की इमारत में आग लग गई थी. यहां सुबह साढ़े 11 के आसपास कॉलेज की कंप्यूटर लैब में आग लगने की जानकारी मिली थी.
इसके अलावा पिछले महीने 31 मई को आर्मी कैंटीन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. वहीं 25 मई को तुगलकाबाद की झुग्गियों में आग की भयंकर घटना हुई थी. जिसमें कई लोग बेघर हो गए थे.