नई दिल्ली: नई दिल्ली के उत्तरी जिला के बुराड़ी इलाके के सर्वोदय विद्यालय के 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र पर स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. छात्र को गर्दन पर गंभीर चोट आई है और उसे गंभीर हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर की निगरानी में छात्र का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
छात्रों के मामूली विवाद में बीच बचाव करने आए छात्र पर चाकू से हमला: उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि 31 अक्टूबर की शाम बुराड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सर्वोदय विद्यालय बुराड़ी स्कूल के सामने छात्रों का झगड़ा हुआ है. इसमें एक छात्र पर दूसरे छात्रों ने धारदार नुकीली चीज से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया. बुराड़ी थाना पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
घायल छात्र गंभीर हालत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती: घायल छात्र को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है और छात्र की हालत अब स्थिर है .डीसीपी ने बताया कि 31 अक्टूबर की शाम सर्वोदय स्कूल की छुट्टी के बाद दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी . घायल छात्र ने उनके बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने इसके ऊपर चाकू से गर्दन पर वार कर दिया . छात्र की गर्दन पर गंभीर चोट आई है.
सीसीटीवी कैमरे और चश्मदीद के बयान पर मामले की जांच जारी :पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और चश्मदीद के बयान के आधार पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर मामले की जांच कर रही है .साथ ही जिस तरह से स्कूली छात्र और अन्य युवा एक दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर रहे हैं यह समाज और आने वाले समय के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें : Crime In Delhi : द्वारका के रामलीला ग्राउंड के बाहर दो गुटों में चाकूबाजी, तीन घायल