नई दिल्लीः दिल्ली के सुल्तान पुरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई लूट के आरोप में गिरफ्तार महिला का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से आरोपित महिला लूट की वारदात को अंजाम दे रही है. दरअसल 20 सैकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि पीडित महिला फोन पर पर बात करते हुए जा रही है. इस दौरान पीछे से आरोपित महिला ज्योति आती है और जबरन मोबाइल छीनने का प्रयास करती है. हालांकि पीड़ित महिला अपना मोबाइल बचाने का काफी प्रयास करती है, लेकिन आखिरकार आरोपी युवती मोबाइल छीनकर फरार हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः-अलीपुर : PNB बैंक का एजेंट बताकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब हो कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस को सुल्तान पुरी एरिया में एक लड़की से शिकायत मिली थी कि एक महिला ने जबरदस्ती उसका मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस उस महिला तक पहुंचने में कामयाब रही, जो लूट की घटनाओं को अंजाम देती थी.