नई दिल्ली: दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों से अब मुकरबा चौक की ओर ट्रैक्टर आने शुरू हो गए हैं. जिसमें आंदोलनकारी किसान वापस आ रहे हैं और यह ट्रैक्टर अब दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर वापस जाएंगे. यह सुबह करीब 8:00 बजे दिल्ली में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में किसान ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए तय रूट पर निकले थे.
उन्होंने निर्धारित रूट पर न जाकर दिल्ली में खूब उत्पात मचाया. पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी साथ ही पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आई.
किसानों के नाम पर आंदोलनकारियों ने मचाया उत्पात
इन ट्रैक्टरों के वापस आने का समय शाम 5:00 बजे तक का था. किसान नेताओं ने दिल्ली पुलिस से परमिशन मांगने के दौरान किसानों के सिंघु बॉर्डर से चलने का समय और वापस आने का समय निर्धारित किया था.
ये भी पढ़ें:-किसानों के उग्र प्रदर्शन के चलते रेल यातायात बाधित
तय समय से पहले ही किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे किसान आंदोलनकारी पहले ही सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर भारी संख्या में निकल गए. जिन्होंने जमकर उत्पात मचाया.