ETV Bharat / state

नोएडा: लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर परिवार से मारपीट, केस दर्ज - noida crime news

ग्रेटर नोएडा में लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी के घरवालों ने उनके साथ मारपीट की. आरोपी है कि स्कूल जाते समय आरोपी युवती से छेड़छाड़ करता है और बात न करने पर जान से मारने की धमकी देता है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक लड़की के परिवार वालों को छेड़छाड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया. आरोपी के घरवाले शिकायत सुनने की जगह मारपीट पर आमदा हो गए. ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूल आते जाते समय एक युवक उसके साथ अश्लील हरकत करता है. वहीं, जब उसके परिवार के लोगों ने उसके घर पर जाकर इस बात की शिकायत की तो आरोपी के परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कन्या वैदिक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूल आते-जाते समय शिवम उसके साथ छेड़छाड़ करता है, तथा उसका पीछा करता है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कहता है कि तुम मुझसे बात करो नहीं तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा. पीड़िता के अनुसार, वह उसका कई बार हाथ पकड़ कर खींच लेता है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि 26 जुलाई को वह जब स्कूल से घर आ रही थी तो शिवम एक कपड़े की दुकान पर मिला तथा उसने उसका रास्ता रोककर कहा कि तुम मेरे से बात करो नहीं तो मैं तुझे मार दूंगा. उसने इस बात की शिकायत अपने घर वालों से की.

दादरी थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि छात्रा के परिजन आरोपी शिवम के घर शिकायत करने के लिए पहुंचे तो शिवम, उसके पिता मनोज, सचिन और कपिल आदि ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी इस मामले मे दोषी होगे उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

सुल्तान पूरी में महिला टीचर से फोन स्नेचिंग

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक एक महिला टीचर के साथ झपटमारी की वारदात सामने आई है. यह पूरी घटना गुरुवार सुबह के समय की है, जब सरकारी स्कूल की महिला टीचर घर से स्कूल जा रही थी. इस दौरान जैसे ही वो सुल्तानपुरी पहुंची तो झपटमारों ने वारदात को अंजाम दिया और महिला टीचर से फोन छीनकर फरार हो गए.

घटना के दौरान टीचर घायल होने से बाल बाल बची. पीड़िता के अनुसार बिना नंबर प्लेट की बाइक पर रॉन्ग साइड से आकर झपटमारों ने मोबाईल झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. फिल्हाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Greater Noida Crime: पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, डिलीवरी ब्वॉय का सिर फोड़ा

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक लड़की के परिवार वालों को छेड़छाड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया. आरोपी के घरवाले शिकायत सुनने की जगह मारपीट पर आमदा हो गए. ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूल आते जाते समय एक युवक उसके साथ अश्लील हरकत करता है. वहीं, जब उसके परिवार के लोगों ने उसके घर पर जाकर इस बात की शिकायत की तो आरोपी के परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कन्या वैदिक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूल आते-जाते समय शिवम उसके साथ छेड़छाड़ करता है, तथा उसका पीछा करता है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कहता है कि तुम मुझसे बात करो नहीं तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा. पीड़िता के अनुसार, वह उसका कई बार हाथ पकड़ कर खींच लेता है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि 26 जुलाई को वह जब स्कूल से घर आ रही थी तो शिवम एक कपड़े की दुकान पर मिला तथा उसने उसका रास्ता रोककर कहा कि तुम मेरे से बात करो नहीं तो मैं तुझे मार दूंगा. उसने इस बात की शिकायत अपने घर वालों से की.

दादरी थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि छात्रा के परिजन आरोपी शिवम के घर शिकायत करने के लिए पहुंचे तो शिवम, उसके पिता मनोज, सचिन और कपिल आदि ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी इस मामले मे दोषी होगे उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

सुल्तान पूरी में महिला टीचर से फोन स्नेचिंग

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक एक महिला टीचर के साथ झपटमारी की वारदात सामने आई है. यह पूरी घटना गुरुवार सुबह के समय की है, जब सरकारी स्कूल की महिला टीचर घर से स्कूल जा रही थी. इस दौरान जैसे ही वो सुल्तानपुरी पहुंची तो झपटमारों ने वारदात को अंजाम दिया और महिला टीचर से फोन छीनकर फरार हो गए.

घटना के दौरान टीचर घायल होने से बाल बाल बची. पीड़िता के अनुसार बिना नंबर प्लेट की बाइक पर रॉन्ग साइड से आकर झपटमारों ने मोबाईल झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. फिल्हाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Greater Noida Crime: पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, डिलीवरी ब्वॉय का सिर फोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.