नई दिल्ली:मोबाइल फोन पर छूट देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दाे आरोपियाें को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 20 रजिस्टर, दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 26 कीपैड फोन, एक लैपटॉप और मोबाइल बॉक्स बरामद किया गया.
रोहिणी जिले की एडिशनल डीसीपी बिस्मा काजी ने बताया कि एक अगस्त को साउथ रोहिणी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहिणी साउथ थाना क्षेत्र में एक शख्स कॉल सेंटर चला रहा है. लोगों को मोबाइल फोन पर छूट देने नाम पर ठगी कर रहा है. इसके बाद टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने बताए गए ठिकाने पर पहुंची. पूछताछ में पता चला की वह पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, असम अलग-अलग राज्यों में फोन कर ऑर्डर बुक किए जाते थे.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जिन पर चार हजार रुपये डिस्काउंट दिये जाने का लालच देता था. इसके बाद मोबाइल फोन की जगह कुछ और बॉक्स में भेजकर ठगी को अंजाम दिया करते थे. एडिशनल डीसीपी बिस्मा काजी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के भजनपुरा निवासी अमित और मंगोलपुरी निवासी गोविंद के रूप में हुई है. पिछले दो साल से फेक कॉल सेंटर चला रहे थे.