नई दिल्ली: लाहौरी गेट थाना पुलिस ने 35 लाख रुपए लेकर फरार हुए कारोबारी के कर्मचारी को नकदी समेत यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. कारोबारी महेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को अपने दो कर्मचारी मुकेश कुमार गुप्ता और पवन कुमार को फर्म के पैसे बैंक में जमा कराने के लिए भेजा, लेकिन पैसे बैंक में जमा नहीं हुए. दूसरे कर्मचारी पवन कुमार ने बताया कि मुकेश ने उसे कोल्डड्रिंक लेने के लिए भेजा, तबतक वह रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो चुका था. घटना की शिकायत कारोबारी ने पुलिस को दी, पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी नकदी भी बरामद कर ली है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार को लाहौरी गेट थाना पुलिस को शिकायत मिली. फर्म संचालक कारोबारी महेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ने अपने दो कर्मचारी मुकेश कुमार व पवन कुमार को 35 लाख रुपये बैंक एकाउंट में जमा करवाने के लिए भेजा. पवन ने कारोबारी को फोन पर बताया कि मुकेश ने उसे कोल्डड्रिंक लेने के लिए भेजा, जब वह वापस आया तो मुकेश उसे नही मिला, जो रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: Drugs In Delhi: जिसे तुम रेड लाइट एरिया समझकर आए हो वो शरीफों की बस्ती है, उठक बैठक लगाओ, मुर्गा बनो...
कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस में चश्मदीद पवन और कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संभावित रास्तो में लगे 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले और आरोपी मुकेश के दोस्तों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी के दिल्ली से बाहर जाने वाले रास्तो पर भी उसकी तलाश की. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी मुकेश कुमार हापुड़ इलाके में है. पुलिस टीम ने गुरुवार को हापुड़ में जाकर आरोपी मुकेश कुमार को नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस टीम आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर हापुड़ से दिल्ली ले आई है, जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को 35 लाख रुपये की नकदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मदद के नाम पर खाते से उड़ाए थे 50 हजार रुपए