नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के हिमालय पब्लिक स्कूल में यादव समाज ने प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग की गई. इस वोटिंग कार्यक्रम में 690 वोट पड़े, वहीं 11 वोट खराब हुए. इसी के साथ राम अवध यादव ने 174 वोटों से जीत हासिल की. सरकार की तरफ से यादव समाज को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है. इसी को देखते हुए यादव समाज संगठित हो रहा है. सुबह 11 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 5 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही.
यादव समाज की आबादी 60 हजार के आसपास
यादव समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने इस दौरान बताया कि किराड़ी विधानसभा में यादव समाज की आबादी 60 हजार के आसपास है पर संगठित नहीं हो पा रहे हैं. इसी को देखते हुए पहली बार वोटिंग प्रक्रिया के जरिए दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया गया ताकि आने वाले समय में यादव समाज संगठित हो और इनकी भी समाज में एक अलग पहचान हो.
राम अवध यादव बनें प्रदेश अध्यक्ष
राजेश यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारे समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है और वह संगठित हो रहे हैं. आने वाले समय में एक पहचान होगी यादव समाज की. फिर भी एकजुटता नहीं है. इसी को देखते हुए आज वोटिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ. राम अवध यादव के रूप में यादव समाज को प्रदेश अध्यक्ष मिला.
ये भी पढ़ें:-किराड़ीः रामनगर कॉलोनी की सड़कों पर जलभराव, स्थानीय लोग परेशान
इसी के साथ चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरे अभिमन्यु यादव ने कहा कि 174 वोटों से वह पीछे रह गए. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राम अवध यादव ने कहा हमारा यादव समाज बहुत पिछड़ा हुआ है. इसी समाज को संगठित करने के लिए आज वोटिंग के जरिए चुनाव हुआ और मुझे लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के रप में चुना. आज बहुत खुशी है हमारा यादव समाज भारी संख्या में मौजूद है.